श्रीलंका के हार के बाद दर्शकों के बीच हुआ झगड़ा, हाथापाई भी देखने को मिला

कल भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप सुपर-4 का मुकाबला खेला गया, जिसमें भारत ने श्रीलंका को 41 रन से हराकर जीत हासिल कर ली और फाइनल में अपनी जगह पक्का कर लिया।
श्रीलंका के हार के बाद दर्शकों के बीच हुआ झगड़ा, हाथापाई भी देखने को मिला
Published on
कल भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप सुपर-4 का मुकाबला खेला गया, जिसमें भारत ने श्रीलंका को 41 रन से हराकर जीत हासिल कर ली और फाइनल में अपनी जगह पक्का कर लिया। वहीं मुकाबले के बाद दर्शक भी आपस में भिड़ते हुए दिखे,हाथापाई भी हुई और एक दूसरे को धमकी भी दिया गया। सोशल मीडिया पर इस झगड़े का वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।
दरअसल कल दोनों देश के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया, जिसके अंत में भारत ने बाजी मार ली। वहीं इस मुकाबले में दर्शकों के बीच भी जमकर हाथापाई हुई। इस हाथापाई में देखा गया कि श्रीलंका की जर्सी पहले एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति पर हाथ उठाया, उसके बाद फिर किसी अन्य व्यक्ति ने गला पकड़ कर उसे बाहर धक्का देकर बाहर करना चाह रहा था।
हालांकि इस झगड़े का मुख्य कारण अभी तक साफ नहीं हो पाया है। वहीं मुकाबले की बात करें तो श्रीलंका के युवा ऑलराउंडर दुनिथ वेलालागे ने भारत के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज को धराशाई कर दिया था और भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 213 रन ही बना पाई थी। हालांकि 214 रन के आसान लक्ष्य के बावजूद श्रीलंका मुकाबले को नहीं जीत पाया। कुलदीप यादव ने श्रीलंका के बल्लेबाजों को रौंद दिया और एक के बाद दूसरा विकेट लिए जा रहे थे।
अंत में श्रीलंका को 41 रन से हार का सामना करना पड़ा। वहीं भारत जीत के साथ एशिया कप 2023 में अपनी जगह पक्की कर चुका है। वहीं अब 14 सितंबर को श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में जो भी टीम जीतेगी, वह फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगा।  

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com