टीम इंडिया ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए एक और सीरीज मे क्लीन स्वीप कर लिया है। कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को तीसरे और आखिरी टी20 मैच में भी हराकर सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ कर लिया। धर्मशाला में रविवार को खेले गए मुकाबले को भारत ने 6 विकेट से अपने नाम किया।
CHAMPIONS #TeamIndia 🎉@Paytm #INDvSL pic.twitter.com/Zkmho1SJVG
— BCCI (@BCCI) February 27, 2022
मोहम्मद सिराज और आवेश खान के जबरदस्त स्पैल के दम पर पहले तो भारत ने श्रीलंका को सिर्फ 146 रनों पर रोक दिया। फिर श्रेयस अय्यर के बल्ले से इस सीरीज में निकले लगातार तीसरे अर्धशतक के दम पर टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत अपने नाम की। धर्मशाला में लगातार दूसरे मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने बिना ज्यादा परेशानी के जीत अपने नाम की। पिछले मैच की तरह एक बार फिर ओपनिंग जोड़ी ज्यादा देर नहीं टिक सकी। लेकिन विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव की गैरहाजिरी में तीसरे नंबर पर उतर रहे अय्यर ने एक बार फिर इस मौके को भुनाया और शानदार पारी खेली।
That's that from the final T20I.#TeamIndia win by 6 wickets to complete a clean sweep 3-0 against Sri Lanka.
— BCCI (@BCCI) February 27, 2022
Scorecard - https://t.co/gD2UmwjsDF #INDvSL @Paytm pic.twitter.com/er1AQY6FmL
अय्यर ने इस मैच में पहले दीपक हुड्डा के साथ साझेदारी की और उनके 21 रन पर आउट होने के बाद एक बाद फिर जडेजा के साथ अच्छी पार्टनरशिप की जो टीम इंडिया को जीत तक लेके गयी श्रेयस से इस सीरीज में लगातार तीसरा अर्ध शतक लगते हुए 45 गेंदों में नाबाद 73 रन की पारी खेली।