लंदन : निचली रैंकिंग वाली आयरलैंड के सामने उलटफेर की शिकार भारतीय महिला हाकी टीम को विश्व कप में नाकआउट चरण में पहुंचने की उम्मीद बरकरार रखने के लिये कल पूल बी के मैच में अमेरिका से कम से कम ड्रा की जरूरत होगी। दुनिया की दूसरे नंबर की टीम इंग्लैंड के खिलाफ शुरूआती बढ़त हासिल करने के बाजूद पहले मैच में ड्रा खेलने वाली रानी रामपाल की अगुवाई वाली भारतीय टीम को दूसरे राउंड रोबिन मैच में आयरलैंड से 0-1 से निराशाजनक हार का मुंह देखना पड़ा जिससे उसकी सीधे क्वार्टरफाइनल में प्रवेश की संभावना क्षीण हो गयी।
चार पूल से शीर्ष टीमें ही सीधे क्वार्टरफाइनल के लिये क्वालीफाई करती हैं जबकि बचे हुए चार स्थान क्रास-ओवर चरण से भरे जायेंगे। अपने अपने पूल में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें क्रास-ओवर चरण में एक दूसरे से भिड़ेंगी, फिर चार ग्रुप की शीर्ष टीमें क्वार्टरफाइनल में पहुंचेंगी। इंग्लैंड के खिलाफ 1-1 से ड्रा, आयरलैंड के खिलाफ 0-1 की हार से भारतीय टीम पूल बी अंक तालिका में तीसरे स्थान पर काबिज है। अमेरिका ने भी इंग्लैंड से ड्रा खेला है और उसे भी आयरलैंड से 1-3 से हार मिली। हालांकि दोनों टीमों के एक एक अंक हैं लेकिन भारतीय टीम गोल अंतर में आगे है।