BREAKING NEWS

नड्डा ने मध्यप्रदेश चुनाव में BJP की प्रचंड बहुमत का किया दावा, अबकी बार 200 पार के संकल्प करेगी पूरा◾खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को एक महिला ने दी शरण, पाटियाला से पुलिस ने किया गिरफ्तार◾पुतिन और एर्दोगन ने फोन पर कई विषयों पर बात की◾अतीक अहमद को लाने के लिए साबरमती जेल पहुंची यूपी पुलिस ◾ आरिफ को सारस से दोस्ती करना पड़ा भारी, वन विभाग ने भेजा नोटिस◾Congress : कांग्रेस ने खोला मोर्चा राजघाट पर जुटें भारी तादाद में नेता, 'संकल्प सत्याग्रह' से सियासी मुहिम शुरू◾राजस्थान में कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ सत्याग्रह किया शुरू ◾राहुल गांधी ने अपना ट्विटर बायो बदला, लिखा डिस्क्वालिफाइड एमपी◾मन की बात में पीएम मोदी ने लोगों से की अंगदान की अपील, 'कहा- आपका एक फैसला किसी की जिंदगी बदल सकता है' ◾दिल्ली पुलिस की इजाजत के बिना कांग्रेस ने शुरु किया सत्याग्रह◾UP में कोरोना संक्रमण की बढ़ी रफ्तार, 24 घंटे में मिले 12 नए संक्रमित◾UP में 63 हजार से ज्यादा अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत एक्शन, इस पुस्तिका मे पूरा ब्योरा ◾राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने के खिलाफ आज कांग्रेस करेगी देशव्यापी सत्याग्रह◾प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात का आज 99वां एपिसोड, 'बंगाल के मछुआरों की सुनेंगे समस्या' ◾नीतू और स्वीटी बनी विश्व चैम्पियन , PM मोदी ने दी बधाई ◾केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह चुनावी राज्य कर्नाटक में रविवार को कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा◾कर्नाटक विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, सिद्धरमैया और शिवकुमार के नाम शामिल◾MP : कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में शाह ने कांग्रेस की खिंचाई की◾अरुणाचल पहुंचे जी20 प्रतिनिधि, रविवार को जा सकते हैं तवांग◾राजनीति में उन लोगों की आवाज बनने के लिए आया हूं जो अपनी आवाज नहीं उठा सकते : वरुण गांधी◾

शाहिद अफरिदी के बात पर आग बबुला हुए अहमद शहजाद, दिया मुंह तोड़ जवाब

क्रिकेट के इतिहास में हमने कई सारी लड़ाईयां देखी है. फील्ड पर दो देश के खिलाड़ियों के बीच में झगड़ा-झंझट होना आम बात है. इस मामले में भारत के मोस्ट एग्रेसिव बल्लेबाज विराट कोहली बहुत फेमस है. उनके अलावा पूर्व ओपनर गौतम गंभीर भी इस मामले में आगे रहते थे जो विपक्षी टीम के खिलाड़ियों से भिड़ जाया करते थे. पर इस झगड़े में ऐसा ही कोई मौका आया होगा जब एक ही देश के दो खिलाड़ी आपस में भिड़ गए हों. लेकिन आज एक ऐसा नजारा हमें देखने को मिला, जिसे देखकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है. और इसमें सबसे बड़ी बात यह हुई कि ये कोई ऑन फील्ड लड़ाई नहीं थी बल्कि ऑफ द फील्ड की लड़ाई हुई जिसे पूरे देश ने देखा, क्योंकि यह एक लाइव शो था.

जी हां, बात है पाकिस्तान के पूर्व आतिशी खिलाड़ी शाहिद अफरीदी और पूर्व ओपनर अहमद शहजाद की. दोनों एक लाइव शो के दौरान आपस में भिड़ गए, जब अफरीदी ने कुछ ऐसा कह दिया जिससे शहजाद आग बबूला हो उठे. दरअसल इस टीवी शो के दौरान पीएसएल के ऊपर चर्चा चल रही थी, तभी अफरीदी ने कह दिया कि अहमद को मेरे कारण निशाने पर लिया गया था. मैंने उसको काफी समर्थन किया था और कई मौके दिए थे, जो उसके लिए निगेटिव चला गया, जब मैंने कप्तानी छोड़ी तब मुझे लगता है कि लोगों ने ऐसा सोचा था कि शहजाद मेरा फेवरेट है. मैंने उसका साथ इसलिए दिया था क्योंकि मुझे उसके जितना अच्छा ओपनर नहीं मिल रहा था. वह अच्छा प्रदर्शन भी कर रहा था. हां, वह सभी मैचों में परफॉर्म नहीं कर पाया लेकिन उसको मेरी वजह से निशाना बनाया गया.

इसी बात पर शहजाह को गुस्सा आ गया और वो भी अफरीदी के मुंह तोड़ जवाब देने से नहीं चूके, उन्होंने कहा कि मैं रन बनाना चाहता था, लेकिन यह मत कहिए कि मुझे परफॉर्म करने के लिए प्लेटफार्म नहीं मिला. मैं आपसे पूछता हूं कि जब मुझे PSL की कोई टीम चुनना चाहती थी तो कौन उन्हें रोक रहा था. आप बताइए मैं कहां रन बनाता अपने घर में? 

मामला इतना बढ़ गया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमिज राजा को बीत में आना पड़ा. उन्होंने इस मामले को पहले जाना और फिर मीडिया के सामने आकर बताया कि ये कोई बड़ा मामला नहीं है और नाही दोनों के बहस के पीछे कोई खास कारण है. यह खिलाड़ियों का फ्रसट्रेशन है.