BREAKING NEWS

राहुल गांधी को बड़ा झटका, 22 अप्रैल तक खाली करना होगा सरकारी बंगला◾Umesh Pal Case: कड़ी सुरक्षा के बीच नैनी जेल पंहुचा माफिया अतीक, कल कोर्ट में होगा पेश ◾गृह मंत्री अमित शाह के कर्नाटक दौरे के दौरान सुरक्षा में सेंध, दो छात्र गिरफ्तार◾चुनाव कानून के उल्लंघन को लेकर उतर प्रदेश में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की समय सीमा बढ़ा दी गई ◾ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने असामाजिक आचरण के खिलाफ शुरू किया अभियान ◾US Banking Crisis: संकट में डूबे SVB को मिला सहारा, इस बड़े बैंक ने खरीदा ◾STT दर में सुधार के लिए वित्त मंत्री सीतारमण ने वित्त विधेयक में संशोधन पेश किया◾आकांक्षा दुबे Suicide केस में भोजपुरी सिंगर के खिलाफ मामला दर्ज, Actresss की मां ने की थी शिकायत◾अमृतपाल सिंह के नेपाल में छिपे होने की आशंका, भारत ने पड़ोसी देश से किया ये अनुरोध ◾मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब में फसल क्षति का आकलन एक सप्ताह में पूरा करने के दिए निर्देश◾बिहार की सियासत में हलचल, खरना का प्रसाद खाने भाजपा नेता के घर पहुंचे नीतीश, शुरू हुई नई चर्चा ◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय पश्चिम बंगाल दौरे पर कोलकाता पहुंचीं◾पिछले पांच सालों में ED ने धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत 3,497 मामले दर्ज किए◾Rahul Gandhi के समर्थन में युवा कांग्रेस के सदस्यों ने किया प्रदर्शन ◾‘PF का पैसा भी अडानी को’ ... पीएम मोदी पर फिर बरसे राहुल, कहा: जांच से डर क्यों?◾राहुल और उद्धव ठाकरे मिलेंगे और अपने मतभेदों को दूर करने की कोशिश करेंगे◾वित्त विधेयक 2023 संसद से मंजूर, हंगामे के बीच राज्यसभा ने लौटाया◾CM Yogi ने कहा- 'सारस के लिए विकसित किये जाएं विशेष पार्क'◾इजराइल: PM नेतन्याहू ने रक्षा मंत्री को किया बर्खास्त, न्यायपालिका में बदलाव की योजना पर जताया था विरोध ◾ईडी की जांच में आईसीडीएस भर्ती में कुछ अनियमितताएं पाई गईं◾

IPL2022: इस सीजन के सभी बेस्ट खिलाडी राजस्थान के, लीडरबोर्ड में दिखा रहा है सिर्फ पिंक कलर

राजस्थान रॉयल्स की टीम इस सीजन कमाल की फॉर्म में हैं उन्होंने अब तक 7 में से 5 मैच जीते हैं। राजस्थान पॉइंट्स टेबल में भी 10 अंक और बेहतर नेट रन रेट के दम पर तीसरे नंबर पर कायम है। हालांकि रविवार तक वो नंबर एक पर थी मगर गुजरात और हैदराबाद ने अपने अपने मैच जीत कर राजस्थान को नीचे खिसका दिया। राजस्थान के खिलाडी भी के बार जबरदस्त फॉर्म में हैं आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने की बात हो, सबसे ज्यादा विकेट लेने की बात हो, सबसे बड़ा स्कोर बनाने की बात हो या फिर फेयरप्ले अवॉर्ड की बात हो। टीम हर मामले में नंबर वन बनी हुई है। 


राजस्थान रॉयल्स के ओपनर जोस बटलर 491 रनों के साथ ऑरेंज कैप पहने हुए हैं, जबकि 18 विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल के पास पर्पल कैप है। आईपीएल 2022 में सबसे बड़ा पर्सनल स्कोर 116 रन बटलर ने बनाया है। सबसे ज्यादा एक मैच में 5 विकेट भी चहल ने चटकाए हैं। मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर जोस बटलर हैं, जिनके खाते में 222 अंक हैं, जबकि संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स 61 फेयरप्ले प्वाइंट्स हासिल कर इस मामले में भी नंबर वन बनी हुई है। 

इस सीजन जहां बाकि टीमों के लिए रनों का बचाव करना मुश्किल हो रहा है तो वहीं संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम ने अब तक 5 मैच रनों का बचाव करते हुए जीते हैं। जो दिखाता है राजस्थान इस बार हालातों के खिलाफ जाकर भी मैच जीत कर दिखा रही है। उनकी इसी फॉर्म को देखते हुए इस सीजन राजस्थान को ट्रॉफी जीतने का मजबूत दावेदार माना जा रहा है।