भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी एक्ट्रेस पत्नी अनुष्का शर्मा आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। इन दिनों ये मशहूर कपल अपनी नन्ही वामिका के साथ लंदन में हैं। दरअसल, कोहली टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड दौरे पर हैं, जहां मेजबान के खिलाफ पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज 4 अगस्त से खेली जानी है। बता दें, न्यूजीलैंड के विरुद्ध वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच में बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों को कुछ दिनों के लिए छुट्टी दी गई थी। ऐसे में सभी खिलाड़ियों ने इस दौरान अपनी-अपनी फैमिली के साथ लंदन में जमकर मस्ती की।
इस दौरान अनुष्का भी पति विराट कोहली संग लंदन में आउटिंग कर क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। जहां की कुछ तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है। अब विराट और अनुष्का की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रही हैं, जिसमें बॉवीलुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और हस्बैंड विराट कोहली लंदन की गलियों में बेफिक्र होकर मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।
अनुष्का शर्मा ने शेयर की तस्वीरें...
एक्ट्रेस ने विराट कोहली संग अपनी ये न्यू तसवीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए एक बेहद दिलचस्प वाकया भी साझा किया है। अनुष्का इन फोटोज क्व साथ लिखती हैं, बेफिक्र होकर शहर की गलियों में उछल-कूद कर रही थी। तभी मेरे हाथ बालों पर चले गये और एक फैन ने देख लिया और मैं फोटो क्लिक कराने के लिए बाध्य हो गयी। आगे अनुष्का कहती हैं, फैन काफी खुश नजर आ रहा था।
जहां एक ओर विरूष्का लोगों की नजर से बचते हुए लंदन की गलियारों में मस्ती करने पहुंचे तो ऐसे में ये कपल फैन्स की नजरों से खुद को नहीं बचा पाये और कई तस्वीरें फैन्स ने खिंच डाले। जो अब इंटरनेट पर खूब छाई हुई हैं। हालांकि फैन्स की हरकतों से अनुष्का और विराट गुस्सा नहीं हुए और अनुष्का ने फैन्स की डिमांड पर तस्वीरें खुद क्लिक करवाई हैं।
अनुष्का शर्मा की लुक की बात करें तो इस दौरान एक्ट्रेस ग्रीन कार्डिगन और ब्लू जींस पहने नजर आ रही हैं, तो विराट कोहली सफेद पैंट और ब्लैक स्वेटशर्ट में बहुत ही हैंडसम दिख रहे हैं। हालांकि इस कपल के साथ बेटी वामिका कहीं नजर नहीं आ रही है। मालूम हो बीते दिनों वामिका के 6 महा पूरे पर विराट-अनुष्का ने जश्न मनाया था।
बताते चले, शुक्रवार को टीम के सभी खिलाड़ियों ने 20 दिनों के लंबे ब्रेक के बाद मैदान पर आगामी टेस्ट सीरीज के लिए वापसी करते हुए अभ्यास किया। भारतीय टीम को 4 अगस्त से 6 सितंबर तक पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। गौरतलब है टीम इंडिया के लिए यह दौरा बहुत जरूरी है, क्योंकि साल 2007 के बाद से भारतीय टीम ने इंग्लैंड में एक भी टेस्ट सीरीज का खिताब अपने नाम नहीं किया है।