भारतीय टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज़ यूज़्वेंन्द्र चहल अपनी फिरकी के लिए जाने जाते है। चहल अकसर सोशल मीडिया पर अपनी वीडियोस और कमेंट के चलते ट्रेंड करते रहते है। चहल इस समय भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे है लेकिन उसकी वजह कुछ और है। इस वजह कोआप भी जान कर हैरान हो जाएंगे ।
दरअसल युजवेंद्र चहल ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाई थी जिसमें एक तस्वीर थी जिसमें लिखा था 'न्यू लाइफ लोडिंग' यानी नई ज़िंदगी शुरू हो रही है। इसे पहले युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से नाम चेंज कर लिया। दरअसल धनश्री वर्मा ने कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर अपना नाम चेंज किया है। धनश्री पहले अपने नाम के साथ चहल लगाती थीं। लेकिन अब उनके इंस्टाग्राम पर केवल धनश्री वर्मा लिखा हुआ है। जिसके बाद से कई तरह की बात हो रही है और कहा जा रहा है की दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के फैंस के लिए काफी शॉकिंग है क्यूंकि ये दोनों कपल अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर किया करते थे और धनश्री एक डांसर है तो दोनों साथ में डांस वीडियो भी शेयर करते थे। सोशल मीडिया पर ये कपल काफी लोकप्रिय है और लोग इन्हे काफी पसंद करते है।
अब इस वाक्य के बाद लोग उनकी शादी को लेकर बात कर रहे है। हालाँकि अभी तक युजवेंद्र चहल और धनश्री की तरफ से कोई अधिकारी बयान नहीं आया है। ऐसे में जो भी अभी बात हो रही है वो बस एक कयास लगाए जा रहे है। आपको बता दें की युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी 2020 में हुई थी। दोनो ने अपनी शादी की जानकारी सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर के बताई थी। धनश्री वर्मा एक डांसर कोरियोग्राफर और एक डेंटिस्ट भी हैं. उनका यूट्यूब चैनल भी है। जिसपर वो डांस रिलेटेड वीडियो पोस्ट करती है।