दरअसल कल केएल राहुल पाकिस्तान के खिलाफ अपना 55वां वनडे मुकाबला खेल रहे हैं। वहीं राहुल ने अपने 55वें मैच के 53 पारियों में 2000 रन पूरा करने का किर्तिमान हासिल किया है। हालांकि भारत के लिए सबसे तेज 2000 रन जो पूरा किया है वो है शिखर धवन, जो कि इस वक्त भारतीय टीम के हिस्सा नहीं है, जिन्होंने सिर्फ 48 पारियां में यह काम किया था। इसके बाद दूसरे नंबर पर नाम आता है नवजोत सिंह सिद्धू का, जो कि 2000 रन पूरा करने के लिए 52 पारियां ली। वहीं पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली ने भी इतनी ही पारियों में यह कारनामा किया था। इसके बाद अब विराट कोहली के साथ नाम जुड़ गया है केएल राहुल का, जो कि 53 पारियों में यह मुकाबला हासिल किया है।