टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज़ वसीम जाफर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और क्रिकेट मैचों को लेकर अक्सर मीम्स शेयर करते रहते हैं। जोकि सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल भी होते हैं। जाफर और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ट्विटर पर कई दफा आपस में भिड़ चुके हैं। दोनों एक-दूसरे पर निशाना साधने का एक भी मौका नहीं छोड़ते। इंग्लैंड की टीम एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में सिर्फ 68 रन पर ऑलआउट हो गई, और ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया बॉक्सिंग टेस्ट ढाई दिनों के अंदर ही एक पारी और 14 रनों से जीत लिया।
इंग्लैंड के 68 पर ऑलआउट होने को लेकर जाफर ने वॉन को उनका एक पुराना ट्वीट याद दिलाया है, जिसमें उन्होंने टीम इंडिया के 92 रनों पर ऑलआउट होने का मजाक उड़ाया था। 31 जनवरी 2019 के दिन न्यूजीलैंड ने पांच मैचों की सीरीज के तीसरे वनडे इंटरनेशनल मैच में टीम इंडिया को 92 रनों पर समेट दिया था। जिसके बाद वॉन ने भारतीय टीम का मजाक उड़ाते हुए ट्विटर पर लिखा था, '92 पर इंडिया ऑलआउट ... यकीन नहीं होता कि कोई भी टीम इन दिनों 100 से कम के स्कोर पर ऑलआउट हो सकती है।'England 68 all out @MichaelVaughan 🙈 #Ashes pic.twitter.com/lctSBLOsZK
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) December 28, 2021
आपको बता दे एशेज सीरीज पर ऑस्ट्रेलिया ने कब्जा जमा लिया है। पहले तीनों टेस्ट जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 3-0 से अजय बढ़त हासिल कर ली है। एशेज सीरीज के दौरान इंग्लैंड टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। खुद माइकल वॉन भी इंग्लैंड के खेल से काफी निराश हैं। मेलबर्न टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी 185 रनों पर सिमट गई थी, इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई पारी भी 267 रनों पर ही सिमट गई। इतनी कम बढ़त के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने 68 रनों पर इंग्लैंड को ऑलआउट कर मैच एक पारी और 14 रनों से अपने नाम कर लिया।92 all out India ... Can’t believe any team would get bowled out for under a 100 these days !!!!!!
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) January 31, 2019