13 मार्च भारत के लोगों के लिए काफी शानदार दिन रहा है। एक तरफ भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में चौथे टेस्ट मैच को ड्रा करा के सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया और साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह भी बनाई तो दूसरी तरफ ऑस्कर में भारत को दो अवार्ड मिले। जिसके बाद से हरतरफ खुशी का माहौल है और लोगो इस जीत का जश्न भी मन रहे है।
ऑस्कर में भारत की फिल्म 'RRR' के गाने 'नाटू-नाटू' को 'बेस्ट ओर्जिनल सांग' का अवार्ड मिला है। जिसके बाद से ही इस गान की काफी चर्चा हो रही है और लोग इस गाने पर खूब रील भी बना रहे है। इसी कड़ी में भारत के पूर्व महान बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर ने भी इस गाने पर डांस किया जो काफी वायरल हुआ है और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का अवार्ड जीतने वाले रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने भी 'नाटू-नाटू' रील बनाई, जिसमें 'हेराफेरी' मूवी के डायलॉग की नक़ल भी की है।
इस वीडियो में जडेजा और अश्विन पहले मूवी का फेमस डायलॉग 'एक तेरा एक मेरा',रीक्रिएट करते हैं और उसके बाद अंत में 'नाटू-नाटू' गाने पर वाक करते हुए नज़र आ रहे है। इस पोस्ट पर हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव ने कमेंट करते हुए हसने वाले इमोजी शेयर की है। आपको बात दें की अश्विन और जडेजा दोनों का इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन रहा था इलसिए इन दोनों ही खिलाड़ियों को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का अवार्ड दिया गया है। जडेजा ने इस सीरीज में 22 विकेट और 135 रन बनाए तो वहीँ अश्विन ने 25 विकेट और 86 रन बनाए।
वहीँ सुनील गावस्कर जी ने 'RRR' की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि " मैं बहुत खुश हूँ कि ऐसा हुआ। फिल्म की पूरी टीम को बधाई। इस गाने को बनाने वालो को भी बधाई। इस फिल्म के अभिनेता काफी शानदार थे। मैंने खुद यह फिल्म देखी है, यह एक शानदार फिल्म है। 'नाटू-नाटू' के अलावा शार्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म कैटेगेरी में 'द एलिफेंट व्हिस्पर्स' फिल्म को ऑस्कर अवार्ड मिला है।