BREAKING NEWS

एजेंसियों के दुरुपयोग पर 14 विपक्षी पार्टियों ने किया SC कोर्ट का रुख◾राहुल के पोस्टर पर थप्पड़ मारने वाले विधायकों के निलंबन की मांग को लेकर महाराष्ट्र विधानसभा में हंगामा◾राहुल ने लोकतंत्र का 'अपमान' किया, इसके लिए गांधी सरनेम वालों को नहीं दे सकते दोष : किरेन रीजीजू◾नड्डा पर मल्लिकार्जुन खरगे का पलटवार, कहा- पहले ‘चोरी’ में सहयोग, फिर जातिगत राजनीति का प्रयोग◾राहुल गांधी की सजा का गांधी परिवार पर पड़ेगा असर!, कैसे लड़ेंगे 2024 के लोकसभा चुनाव ?◾विपक्षी पार्टियों ने CBI-ED दुरुपयोग मामले पर दायर की थी अर्जी, 'अब SC में 5 अप्रैल को होगी सुनवाई' ◾ राहुल देश में पूरे OBC समुदाय को गाली देने के दोषी - केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव◾कांग्रेस ने पार्टी के सदस्यों की बुलाई बैठक, केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्ष एकजुटता पर होगी रणनीति तैयार◾कोविड-19 : देश में पिछले 24 घंटो में कोरोना वायरस के 1,249 नए मामले दर्ज, संक्रमण की दर 1.19 प्रतिशत ◾ अमित शाह कल करेंगे मध्यप्रदेश में कमलनाथ के गृहक्षेत्र का दौरा, कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत◾विपक्षी दलों द्वारा राहुल को सजा और संसद में आगे की रणनीति को लेकर की गई चर्चा ◾बस मार्गों को प्रदर्शित करने के लिए ‘Digital Screens’ वाले नए ‘बस क्यू शेल्टर’ लगाए जाएंगे : कैलाश गहलोत◾ स्वच्छ पेय क्षेत्र में 240 अरब डॉलर का निवेश करेगी केंद्र सरकार ◾आज से मनाया जा रहा देशभर में मुस्लिम समुदाय के पवित्र महीना का त्योहार रमज़ान, PM मोदी ने दी मुबारकबाद◾किन महिलाओं को नवरात्रि का व्रत नहीं रखना चाहिए,माता हो जाती है क्रोधित◾ जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर बोला हमला, कहा- 'राहुल में अहंकार बड़ा और समझ छोटी' ◾आज का राशिफल (24 मार्च 2023)◾मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, ममता बनर्जी ने संघीय ढांचे को ‘मजबूत’ बनाने का संकल्प जताया◾राहुल को सजा मामले को राजनीतिक मुद्दा बनाएगी कांग्रेस, राष्ट्रपति से भी मांगा समय ◾सांसद के भाषण के व्यापक प्रभाव से अपराध की गंभीरता बढ़ जाती है : अदालत ने राहुल मामले में कहा◾

विराट से बस एक कदम पिछे अश्विन, पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज ने बताया साइंटिस्ट

भारतीय टीम के ऑलराउंडर आर.अश्विन इस दिनों भारतीय टीम के डूबती नैया को पार लगाने का काम कर रहे हैं. जहां टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं, वहीं अश्विन पीछे से आकर संकट के घड़ी से भारतीय टीम को बचा ले जाते हैं. रविवार को खत्म हुए भारत-बांग्लादेश के मुकाबले में इस खिलाड़ी ने कमाल कर दिया था। जहां भारतीय टीम के 4 टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज सस्ते में निपट गए थे और 74 रन पर सात खिलाड़ी पवेलियन वापस लौट चुकी थी, वहीं आठवें विकेट के लिए इस खिलाड़ी ने श्रेयस अय्यर के साथ 71 रन की अटूट साझेदारी कर टीम को 145 जैसे छोटे से लक्ष्य तक पहुंचाया। वहीं इस खिलाड़ी के दूसरी पारी में 42 रन के महत्वपूर्ण पारी के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। मैन ऑफ द मैच बनते ही इस खिलाड़ी ने खास उपलब्धि हासिल कर ली. वो उपलब्धि क्या हैं, आइए जानते हैं इस वीडियो के जरिए.

दरअसल भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ हुए 2 मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-0 से तो जीत लिया, मगर दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम एक समय के लिए बांग्लादेश की जाल में फंस चुकी थी. भारतीय टीम को दूसरे मैच की दूसरी पारी में सिर्फ 145 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे भारतीय फैंस होने के नाते क्यास लगाए जाने लगे थे कि भारत 1 से 2 विकेट खोकर इस मैच को आसानी से जीत लेगा, पर ऐसा हुआ नहीं। पहले से ही आउट ऑफ फॉर्म चल रहे टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज सस्ते में निपटते चले गए जिसके बाद 8वें विकेट पर एक महत्वपूर्ण साझेदारी हुए अय्यर और अश्विन के बीच। दोनों ने मिलकर भारत को जीत की दहलीज पर पहुंचाया। जोकि अश्विन ने पहली इनिंग में भी गेंद से 4 विकेट हासिल किए थे, तो उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस मैन ऑफ द मैच को पाते ही अश्विन महान खिलाड़ी विराट कोहली की बराबरी कर ली। अब वो विराट के साथ 9 मैन ऑफ द मैच पा कर भारतीय टीम की लिस्ट में चौथे स्थान पर पहुंच चुके हैं।

विराट कोहली और अश्विन से ज्यादा भारतीय टीम की तरफ से सबसे ज्यादा मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को यह उपलब्धि हासिल हुई है। उन्हें 14 बार टेस्ट क्रिकेट में मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया हैं। इसके बाद नाम आता है भारतीय टीम के वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ का, जिन्हें 11 बार मैन ऑफ द मैच मिला हैं। तीसरे स्थान पर है, भारत के जम्बो ने नाम से जाने-जाने वाले अनिल कुंबले। इस करिश्माई लेग स्पिनर को 10 बार टेस्ट करियर में मैन ऑफ द मैच चुना गया था। वहीं अब कल विराट कोहली के बराबरी पर आर. अश्विन 9 मैन ऑफ द मैच के साथ हैं। वहीं अश्विन के इस महत्वपूर्ण पारी की तारीफ पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपने अलग अंदाज में की हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि साइंटिस्ट ने यह जीत दिलाई। किसी तरह भारत को जीत मिला। अश्विन की शानदार पारी और श्रेयस अय्यर के साथ शानदार साझेदारी की वजह से टीम इंडिया जीती।  इस पारी के बदौलत अश्विन ने विराट और केएल राहुल को रन के मामले में भी पीछे छोड़ दिया हैं। इस खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट के अपने अंतिम 10 इंनिंग में 270 रन बनाए हैं। वहीं विराट कोहली 11 इंनिंग में 265 रन और केएल राहुल 8 इंनिंग में 137 रन ही बनाए हैं। तो इससे भी पता चलता है कि वर्तमान में  अश्विन भारतीय टीम में कितने अहम हैं।

वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय टीम 2-0 से जीत हासिल कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंत तालिका में दूसरे स्थान पर रह कर अपनी पकड़ और भी ज्यादा मजबूत कर ली हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की संभावने लगभग पक्की हैं. संसय है भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच। दक्षिण अफ्रीका फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से  पीछे है। वहीं भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज भारत में ही खेलनी है, जिसकी शुरुआत 2023 के फरवरी महिने में होगी।