एशिया कप 2023 में 4 सितंबर को पांचवां मुकाबला भारत और नेपाल के बीच खेला गया, जहाँ भारतीय टीम ने 10 विकेट से बड़ी जीत हासिल की। इस मैच में भारत के गेंदबाज़ो के साथ साथ ओपनर ने शानदार बल्लेबाज़ी की और सुपर- 4 में एंट्री की। लेकिन यहाँ पर भारतीय टीम की फील्डिंग थोड़ी साधारण रही है और कई कैच खिलाड़ियों ने छोड़े। जिसकी वजह से नेपाल ने पहले बैटिंग करते हुए 10 विकेट खोकर 230 रन बनाए। लेकिन बारिश के कारण भारत को डीएलएस मेथड के हिसाब से 147 रन का टारगेट मिला और इसका पीछा करते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने 74 रन की शानदार पारी खेली और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए।