भारत में इस वक्त आईपीएल चल रहा है, जो कि अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुके हैं। दो मुकाबले बचे हैं, एक क्वालीफायर, जोकि गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच कल खेला जाएगा, वहीं दूसरा 28 मई संडे को होगा, जहां चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कौन सी टीम खेलेगी यह कल डिसाइड होगा। वहीं इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है कि इस बार आईपीएल 2023 का फाइनल देखने ना सिर्फ हमेशा की तरह जय शाह ही होंगे, बल्कि तीन देशों के क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष भी आने वाले हैं।
दरअसल एशिया कप 2023 का फाइनल वेन्यू अभी तक डिसाइड नहीं किया जा सका हैं। हालांकि आधिकारिक तौर पर पाकिस्तान के पास इसका राइट हैं, मगर वर्तमान स्थिति यह है कि जय शाह ने 2022 में हुए एशिया कप के वक्त ही बोल दिया था कि अगले साल एशिया कप पाकिस्तान में नहीं होगा और अगर हुआ तो भारत वहां खेलने नहीं जाएगा, जिसके बाद लगातार यह मुद्दा गरमाता रहा हैं। वहीं इस मुद्दे पर फैसला लेने का वक्त धीरे-धीरे नजदीक आता जा रहा है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए जय शाह ने अपने पड़ोसी मुल्क श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष को आईपीएल का फाइनल देखने भारत आमंत्रित किया हैं, जिसे उन सभी ने एक्सेप्ट भी कर लिया है।
इस बात कि जानकारी खुद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने अपने ट्वीट के जरिए दी हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि ''बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के संबंधित अध्यक्ष 28 मई को अहमदाबाद आएंगे। ये सभी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले टाटा आईपीएल 2023 फाइनल की शोभा बढ़ाएंगे। हम एशिया कप 2023 के संबंध में भविष्य की कार्रवाई की रूपरेखा तैयार करने के लिए उनके साथ चर्चा करेंगे।'' हालांकि सोचने वाली बात यह है कि इस लिस्ट में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी शामिल नहीं हैं, इसका साफ मतलब होता है कि उन्हें निमंत्रण नहीं भेजा गया था।
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दे कि जय शाह के भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने की वजह से कई बार बैठक हो चुका है, लेकिन कोई अंतिम फैसला नहीं लिया जा सका। वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी ने हाइब्रिड मॉडल का भी प्रस्ताव रखा था, जिसमें पाकिस्तान बाकि टीम के खिलाफ अपने मुकाबले पाकिस्तान में खेलता और भारत अपने मुकाबले किसी भी देश के खिलाफ पाकिस्तान के बाहर खेलता, मगर इस पेशकश को पाकिस्तान के अलावा किसी और देश ने नहीं माना। वहीं अब उम्मीद कि जा रही है कि एशिया कप का नया वेन्यू श्रीलंका हो सकता हैं। तो इस मामले में क्या यह भी देखने वाली बात होगी।