BREAKING NEWS

जम्म कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा- 'अगस्त 2019 के बाद लोग जम्मू-कश्मीर में बदलाव महसूस कर रहे हैं'◾जम्म कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा- 'अगस्त 2019 के बाद लोग जम्मू-कश्मीर में बदलाव महसूस कर रहे हैं'◾CM योगी ने कहा- 'धर्म कर्तव्य का बोध कराता, नैतिक मूल्यों से भी जोड़ता'◾प्रतिनिधि जी20 शेरपा बैठक और केरल में होने वाली अन्य कार्यक्रमों को लेकर दिखे उत्सुक◾रियल एस्टेट क्षेत्र की बढ़ी मुश्किलें, रेपो दर में वृद्धि जारी◾कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा - 'राहुल के खिलाफ द्रुत गति से हो रही प्रतिशोध की कार्रवाई'◾विश्व बैंक ने किया खुलासा- सुधारों को तेजी से लागू करने का लाभ भारत को आर्थिक वृद्धि के रूप में मिलेगा◾केंद्र की वर्तमान भाजपा सरकार ने लोकतंत्र को 'कचरे के डिब्बे' में डाला : AAP ◾मनीष तिवारी का लोकसभा अध्यक्ष से आग्रह, वन संरक्षण विधेयक पर संसदीय नियमों और प्रक्रियाओं का पालन हो◾सचिन पायलट बोले- 'राहुल गांधी की आवाज दबाना चाहती है केंद्र सरकार'◾अमृतपाल के खिलाफ कार्रवाई के दौरान हिरासत में लिए गए 348 लोग रिहा : पंजाब सरकार◾दिल्ली में 12 ‘स्कूल ऑफ एप्लाइड लर्निंग’ स्थापित किए जाएंगे, व्यावहारिक पहलुओं पर दिया जाएगा ध्यान : आतिशी◾रामनवमी पर जहांगीरपुरी में बड़ी संख्या में लोगों के मार्च के बाद दिल्ली पुलिस ने बड़ाई सुरक्षा ◾रामनवमी पर गुजरात में भड़की हिंसा, वडोदरा में जुलूस पर पथराव के बाद तनाव◾12 अप्रैल को पटना की अदालत राहुल गांधी को मानहानि के आरोप का जवाब देने के लिए किया तलब◾गाजियाबाद में मीट की दुकानों और बूचड़खानों के अवैध संचालन पर केंद्र और यूपी सरकार जवाब दें : इलाहाबाद HC ◾केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- 'दिसंबर तक पूरा हो जाएगा मुंबई-गोवा राजमार्ग का काम'◾उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव में बीजेपी मुस्लिमों को टिकट दे सकती है◾आम आदमी पार्टी पूरे देश में 'पीएम हटाओ, देश बचाओ' पोस्टर लगाएगी◾रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- 'भगवान राम हमारी पहचान हैं, केवल पत्थर या लकड़ी की मूर्ति नहीं'◾

बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 304 रन का लक्ष्य दिया,लिटन दस ने बनाए 81 रन

जिम्बाब्वे और बांग्लादेश के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का आज पहला मुकाबला खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए दो विकेट के नुकसान पर 303 रन बनाए। बांग्लादेश की तरफ से लिटन दस ने 81 रन की पारी खेली। 

टॉस हार कर पहले बल्लेबाज़ी करने आई बांग्लादेश के ओपनर्स ने अच्छी शुरुआत की और पहले विकेट के कप्तान तमीम इक़बाल और लिटन दस ने मिलकर 119 रन की साझेदारी की। दोनों ने धर्य से बल्लेबाज़ी करते हुए पावर प्ले  मे कोई विकेट नहीं गवांया और पहले 10 ओवर में 51 रन बनाया। इसके बाद 23वे ओवर में तमीम ने वनडे क्रिकेट में 54वी हाफ सेंचुरी पूरी की। तमीम ने अपने पारी के दौरान 9 चौके लगाए। 26वे ओवर में सिकंदर रज़ा ने तमीम इक़बाल को आउट कर जिम्बाब्वे को पहली सफलता दिलाई। तमीम इक़बाल ने 88 बॉल पर 62 रन बनाए। तमीम ने इस मैच एक ख़ास उपलब्धि हासिल की। तमीम इक़बाल  वनडे क्रिकेट बांग्लादेश के लिए 8000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ बने। इसे पहले तमीम बांग्लादेश के लिए 5000,6000,7000 रन भी बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ है। तमीम इक़बाल पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में है। वेस्टइंडीज के खिलाफ वो प्लेयर ऑफ़ द सीरीज भी रह थे। 

तमीम के आउट होने के बाद अनामुल हक बैटिंग करने आए और लिटन दास के साथ मिलकर अर्धशतकिय साझेदारी की और जब टीम का स्कोर 171 रन था तब लिटन दास को हैमस्ट्रिंग में खिचाव के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा। लिटन दास ने भी मैच में अर्धशतक लगाया और रिटायर हर्ट होने से पहले 89 गेंद पर 81 रन की पारी खेली। इसके बाद क्रीज़ पर मुशफिकुर रहीम आए और हक़ के साथ मिलकर 96 रन की पार्टनरशिप की और स्कोर को 270 के करीब ले गए। अनामुल हक ने मिल्टन के गेंद पर छक्का लगा कर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद 46 ओवर की पांचवी गेंद पर हक़ आउट हुए। और बांग्लादेश का दूसरा विकेट 267 रन पर गिरा। इसके बाद बैटिंग करने महमुदुल्लाह और रहीम ने नाबाद रहते हुए टीम के स्कोर को 50 ओवर में 303 तक पहुंचाया। रहीम ने 52 रन की नाबाद पारी खेली और महमुदुल्लाह ने 12 गेंद पर 20 रन बनाए। अब जिम्बाब्वे की बल्लेबाज़ी चल रही है। बांग्लादेश के गेंदबाज़ जल्दी विकेट लेकर मैच को अपनी तरफ करना चाहेंगे।