लेकिन अब यह साफ हो गया है कि बुमराह भारतीय टीम का हिस्सा विश्व कप 2022 में नहीं होने वाले हैं. उन्हें बैक इंजरी हुई है और लगभग 4 से 6 हफ्ते का समय लग सकता है, उन्हें सही होने में. तो अब यह फाइनल हो चुका है कि वो टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं जाने वाले हैं. वहीं बड़ा सवाल यह आता है कि अब उनके जगह पर किस खिलाड़ी को टीम में जगह मिलने वाला हैं. वैसे देखा जाए तो इस रेस में सबसे आगे है, मोहम्मद शमी, पर कहीं ना कहीं वो भी पूरी तरह से फिट नहीं दिख रहे हैं.
हाल ही में जब भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों का टी20 सीरीज शुरू होने वाला था, उससे एक दिन पहले ही वो कोविड के शिकार हो गए थे, जिसके बाद उनके शरीर में काफी दर्द भी रह रहा था और अब उनका कोविड रिपोर्ट भी नेगेटिव आ चुकी हैं. तो वो टीम में शामिल किए जा सकते हैं. शमी के अलावा मोहम्मद सिराज भी टीम का हिस्सा होने के प्रबल दावेदार हैं. हालांकि कयास ये भी लगाए जा रहे है कि शमी अब टीम के हिस्सा होंगे और सिराज को स्टैंड बाय में रखा जा सकता है. वैसे इसका फैसला भी टीम जल्द ही करेगी.