भारत का रविवार को एशिया कप के सुपर में पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ होना है। यह मुकाबला काफी कड़ा होने की उम्मीद है, लीग स्टेज पर जब दोनों टीम आपस में भिड़ी थी ,तब भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दी थी। उसके बाद दोनों टीमों ने हॉन्गकॉन्ग के साथ अपने-अपने मुकाबले जीते। मैच से पहले शनिवार को भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेस में मैच को लेकर बात की और अपनी बात मीडिया के सामने रखी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कल कोच राहुल द्रविड़ खुद आए और मीडिया के सवालों के जबाव दिए। राहुल से जब पूछ गया की विराट की परफॉरमेंस से आप कितना खुश है ? इसपर राहुल ने कहा "विराट कोहली ब्रेक के बाद वापस आ रहे हैं। ये देखकर काफी अच्छा लग रहा है कि वो फ्रेश होकर वापसी कर रहे हैं और इन सारे मैचों में खेलना चाहते हैं। उन्हें क्रीज पर समय बिताने का मौका भी मिला है। उम्मीद है कि अब उनके बल्ले से रन निकलेंगे।" इसके आगे द्रविड़ ने कहा की उन्हें विराट की फॉर्म की चिंता नहीं है। द्रविड़ ने ये भी कहा की किसी खिलाड़ी के आंकड़ों पर ज्यादा ध्यान मत दिजिए। द्रविड़ ने कहा " हम इस बात की चिंता नहीं करते हैं कि वो कितने रन बनाते हैं। लोग उनके आंकड़ों को देखते हैं लेकिन हमें इसकी परवाह नहीं है। हम बस ये देखते हैं कि गेम के अलग-अलग फेज में उनका योगदान क्या रहा है। हम 50 रन या 100 रन पर ध्यान नहीं देते हैं। अहम मौके पर एक छोटा सा योगदान भी टी20 क्रिकेट में बहुत होता है। विराट कोहली वास्तव में बेहतर करना चाहते हैं।"
आपको बता दें की विराट कोहली इस एशिया कप में लए में दिख रहे है और वो भारतीय टीम के टॉप स्कोरर भी है। विराट ने अभी तक एशिया कप में दो मैचों में 94 रन बनाए है। विराट ने लीग मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 35 रन और हांगकांग के खिलाफ 59 रन की पारी खेली थी। आज भारत का पाकिस्तान के साथ सुपर का मैच है उम्मीद करते हैं कि आज भी विराट लम्बी पारी खेलें।