Bharat vs Pakistan: कोहली और राहुल ने जड़ा शतक, भारत ने पाकिस्तान को 357 रन का लक्ष्य दिया

विराट कोहली और केएल राहुल के नाबाद शतक और दोनों के बीच अटूट दोहरी शतकीय साझेदारी से भारत ने वर्षा से प्रभावित एशिया कप के सुपर चार मुकाबले में सोमवार को यहां पाकिस्तान के खिलाफ दो विकेट पर 356 रन बनाए।
Bharat vs Pakistan: कोहली और राहुल ने जड़ा शतक, भारत ने पाकिस्तान को 357 रन का लक्ष्य दिया
Published on
विराट कोहली और केएल राहुल के नाबाद शतक और दोनों के बीच अटूट दोहरी शतकीय साझेदारी से भारत ने बारिश से प्रभावित एशिया कप के सुपर चार मुकाबले में सोमवार को यहां पाकिस्तान के खिलाफ दो विकेट पर 356 रन बनाए। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ इस प्रारूप में अपने सबसे बड़े स्कोर की बराबरी की।
कोहली ने अपने 47वें शतक के दौरान 94 गेंद में नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 122 रन बनाए। उन्होंने चार महीने से अधिक समय बाद पहला प्रतिस्पर्धी मुकाबला खेल रहे राहुल (नाबाद 111 रन, 106 गेंद, 12 चौके, दो छक्के) के साथ तीसरे विकेट के लिए 233 रन की अटूट साझेदारी भी की। इन दोनों ने डेथ ओवरों में आक्रामक रुख अपनाया जिससे भारत अंतिम 10 ओवर में 105 रन जोड़ने में सफल रहा। कोहली का यहां के आर प्रेमदासा स्टेडियम में यह लगातार चौथा शतक है।
बता दें कि रविवार को लगातार बारिश के कारण यह मुकाबला बीच में रोकना पड़ा था और सोमवार को रिजर्व दिन मुकाबला आगे खेला गया। भारत ने कल 24.1 ओवर में दो विकेट पर 147 रन बना बनाए थे। सलामी बल्लेबाजों कप्तान रोहित शर्मा (56) और शुभमन गिल (58) ने अर्धशतक जड़ने के अलावा पहले विकेट के लिए 121 रन जोड़कर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। भारत ने हालांकि लगातार ओवरों में दोनों के विकेट गंवा दिए थे। 

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com