आज सुपर संडे में भारत और पाकिस्तान फिर से आमने-सामने हैं. दोनों टीम एक बार फिर से कांटे की टक्कर के लिए तैयार. सुपर-4 का यह दूसरा मुकाबला होगा, जहां दोनों टीम के लिए ये मैच काफी अहम होने वाला है. आज के मैच में जो भी टीम हारेगी, उस टीम के लिए आगे का सफर मुश्किल भरा हो जाएगा क्योंकि उसके बाद हारने वाली टीम के लिए हर मैच करो या मरो वाला हो जाएगा.
भारतीय टीम एशिया कप 2022 के पहले मुकाबले में जीत हासिल कर ली है, और यहां पर पाकिस्तान के ऊपर दबाव काफी ज्यादा रहेगा. देखा जा तो भारत के खिलाफ पाकिस्तान का रिकॉर्ड भी कुछ खास नहीं रहा है. भारत के खिलाफ पाकिस्तान अब तक 10 टी20 मुकाबले खेले है, जिसमें से सिर्फ दो में जीत मिली है, बाकी में भारत का बोलबाला रहा है. पर जिस ग्राउंड पर आज का मुकाबला खेला जाना है , उसपर दोनों टीमें बराबर है. पिछले साल टी20 विश्व कप में पाकिस्तान ने भारत को दुबई क्रिकेट ग्राउंड पर 10 विकेट से मात दी थी, वहीं भारत ने फिर इसी एशिया कप के लीग मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा कर बदला लेना शुरू कर दिया है. अब दोनों के बीच आज का मुकाबला बराबर का होगा.
आखिरकार जिस मुकाबले का इंतजार सबको होता है, तो वहीं आज होने वाला है. हालांकि अगर आज भारत को जीतना है तो टॉप आर्डर के बल्लेबाजों को अपना दम दिखाना होगा. कप्तान रोहित, राहुल और विराट को पिछले मैच के मुकाबले आज ज्यादा तेज खेलना होगा. पिछले मैच में लक्ष्य कम थे, जिसकी वजह से जीत आसान हो गई. पर भारत को एक बड़ा झटका लगा है रविंद्र जडेजा के रूप में, जोकि नी इंजरी की वजह एशिया कप से बाहर हो गए है.
उनके बाहर होने की वजह से मिडिल ऑर्डर में दिक्कत आ सकती है भारत को, ऐसे में भारत किस खिलाड़ी को प्लेइंग-11 में लाता है, ये देखने वाली बात होगी, वहीं आवेश खान भी आज के मुकाबले से बाहर है तो भारत हो सके तो अश्विन और रवि बिशनोई में से किसी एक खिलाड़ी को मौका दे सकता है. खैर ये तो हमें पता चलेगा, आज टॉस के वक्त ही, बाकी आज का मुकाबला एक कड़ा मुकाबला होने वाला है.