BREAKING NEWS

'मोदी सरनेम' मामले में 2 साल की सज़ा वाले CJM Court के फैसले को चुनौती देंगे राहुल गांधी ◾PM मोदी ने भारतीय क्रिकेटर सलीम दुर्रानी के निधन पर जताया शोक ◾ यूपी के रायबरेली में कांशीराम की मूर्ति का अनावरण करेंगे अखिलेश यादव ◾शिवपाल यादव ने राम राज्य को लेकर कही बड़ी बात, समाजवाद के बिना राम राज्य की कल्पना बेमानी ◾राजधानी में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, वायरस के 416 नए मामले, 14 फीसदी से ज्यादा हुई पॉजिटिविटी रेट◾अमित शाह बिहार में आज भरेंगे हुंकार, नवादा जिले में जनता को करेंगे संबोधित◾PM मोदी ने कांग्रेस सहित विपक्षी दलों पर साधा निशाना, कहा- 'मुझे मारने के लिए सुपारी दे रखी है'◾आज देश में इतिहास की सबसे नाकारा सरकार, महंगाई के लिए जिम्मेदार : राहुल गांधी◾शाह बिहार पहुंचे, सासाराम का दौरा रद्द होने को लेकर भाजपा और जदयू के बीच आरोप-प्रत्यारोप◾जब पीएम मोदी ने 'मन की बात' में कश्मीर के कमल के तने का किया जिक्र ◾IPL 2023 : मेयर्स का अर्धशतक, वेड का धमाल, लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 50 रन से हराया ◾अमेरिका के ‘मिडवेस्ट’ और ‘साउथ’ में बवंडर ने मचाई तबाही, 18 लोगों की मौत◾IPL 2023 : पंजाब किंग्स ने वर्षा बाधित मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स को 7 रन से हराया ◾हावड़ा के काजीपाड़ा में स्थिति शांतिपूर्ण; सीआईडी ने झड़पों की जांच शुरू की◾''सावरकर के बलिदान की अनदेखी नहीं कर सकते, पर आज देश के समक्ष अधिक ज्वलंत मुद्दे''◾राजनीति का अखाड़ा बना संभाजीनगर: रविवार को MVA करेगी रैली, BJP निकालेगी सावरकर गौरव यात्रा◾भारतीय प्रणाली मजबूत, विदेशी निवेशकों को देती है भरोसा: निर्मला सीतारमण◾गुजरात कांग्रेस 300 से ज्यादा सम्मेलनों का करेगी आयोजन, राहुल गांधी को भी भेजा गया निमंत्रण ◾पीएम की डिग्री को लेकर BJP-AAP में तकरार: सुधांशु त्रिवेदी बोले- मानसिक संतुलन खो चुके हैं केजरीवाल◾Delhi: होटल में मिला युवक का शव, हत्या का केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस◾

इंग्लिश ना बोल पाने को लेकर कप्तान बाबर आजम हुए जमकर ट्रोल, सोशल मीडिया पर जमकर उड़ी खिल्लियां

सोशल मीडिया पर सेलेब्स को बड़े ध्यान से कुछ लिखना होता है. कोई भी खिलाड़ी हो या कोई भी नोन फेस, थोड़ा भी इधर-उधर होता है तो लोग जमकर टांग-खिचाई शुरू कर देते है. वही अब हुआ पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम के साथ. दरअसल बात ये है कि पाकिस्तान फिलहाल नीदरलैंड के दौरे पर है, जहां दोनों देश के बीच तीन मैचों का एकदिवसीय सीरीज चल रहा है. इस सीरीज का कल दूसरा मुकाबला खेला गया, जिसमें पाकिस्तान ने 7 विकेट से मुकाबले को जीतकर सीरीज में 2-0 से बढ़त बना लिया है. 

मैच को जीतने के बाद जब बाबर आजम से पाकिस्तान के प्रदर्शन के बारे में पूछा गया तब वो बोलते-बोलते फम्बल कर गए. जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया. किसी ने लिखा कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद बाबर आजम से बेहतर इंग्लिश बोलते हैं. एक ने अपने ऊपर ही मजाक बनाते हुए लिखा कि मैं बाबर आजम से बेहतर अंग्रेजी बोल सकता हुं. एक ने इमोजी का यूज करते हुए कहा है कि बाबर आजम क्रिकेट स्किल में टॉप पर और इंग्लिश में डाउन हैं. एक यूजर्स ने टॉन्ट कसते हुए लिखा है कि कप्तान बाबर आजम द्वारा क्लासी इंग्लिश. 

तो ऐसे कई तरह के कमेंट आए है, जिसके द्वारा बाबर आजम को उनके इंग्लिश की वजह से  निशाने पर लिया गया. वैसे देखा जाए तो ऐसा होना नहीं चाहिए क्योंकि वहां खिलाड़ी क्रिकेट टैलेंट होने की वजह से पहुंचते है नाकि इंग्लिश बोलने की वजह से. यहां तक की बाबर आज़म वर्तमान के टॉप खिलाड़ी भी है. वो वनडे और टी-20 आईसीसी रैंकिंग में पहले स्थान पर है तो वहीं टेस्ट क्रिकेट रैंकिंग में जो रूट और मार्नस लबुशेन के बाद तीसरे स्थान पर काबिज है. वहीं उन्होंने पिछले 9 इनिंग में 4 शतक और 4 अर्धशतक जड़ा है.

तो किसी भी इंसान में जरूरी नहीं कि वो साफ सुथरी अंग्रेजी बोले ही, लेकिन जिस फील्ड में है वो, उस फील्ड के लिए जो जरूरी टैलेंट है, वो होना जरूरी है और बाबर आजम के पास वो है.