राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहलवान रवि दहिया और कांस्य पदक विजेता पूजा गेहलोत को बधाई देते हुए कहा कि उनकी जीत खेलप्रेमियों की स्मृतियों में रहेगी ।
राष्ट्रपति मुर्मू ने दहिया के लिये ट्वीट किया ,‘‘ राष्ट्रमंडल खेलों की कुश्ती स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले रवि कुमार दहिया को बधाई । आपकी ऐतिहासिक जीत भारतीय खेलप्रेमियों की स्मृतियों में रहेगी । आपने देश का गौरव बढाया है ।’’
उन्होंने कांस्य पदक विजेता पूजा गेहलोत के लिये लिखा ,‘‘ पूजा गेहलोत को कांस्य पदक जीतने पर बधाई । आपने बड़ी चुनौतियों का सामना करके अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धी खेल में शानदार प्रदर्शन किया । हमारे युवा, खासकर लड़कियों को आपसे प्रेरणा लेनी चाहिये ।’’
प्रधानमंत्री मोदी ने दहिया की तस्वीर साझा करके लिखा ,‘ वह चैम्पियन की तरह खेले और देश का गौरव बढाया । रवि दहिया को राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण जीतने की बधाई । उनकी सफलता साबित करती है कि अगर जुनून और समर्पण हो तो कोई सपना बड़ा नहीं ।’’
उन्होंने पूजा गेहलोत के लिये लिखा ,‘‘ पूजा गेहलोत को कुश्ती में कांस्य पदक जीतने पर बधाई । वह बहादुरी से लड़ी और तकनीकी कौशल का प्रदर्शन किया । भविष्य के लिये शुभकामना ।’’