आमीर जमाल के छक्के ने ऑस्ट्रेलिया को 500 पार करने से रोका - Aamer Jamal's Six Wickets Prevented Australia From Crossing 500

AUSvsPAK: Aamer jamal के छक्के ने ऑस्ट्रेलिया को 500 पार करने से रोका

HIGHLIGHTS

  • ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाए 487 रन 
  • Aamer jamal ने झटके 6 विकेट 
  • पाकिस्तान ने स्टंप्स तक 2 विकेट खोकर बनाए 132 रन GettyImages 1856565465

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन का खेल लगभग बराबरी का रहा। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 487 रन बनाए, जवाब में दुसरे दिन की समाप्ति तक पाकिस्तान ने 53 ओवर में 132/2 रन बना लिए थे। पाकिस्तान अभी भी ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के स्कोर के आधार पर 355 रन पीछे है। पहले दिन के स्कोर 346/5 से आगे का खेल शुरू हुआ तो ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल मार्श और एलेक्स कैरी ने अर्धशतकीय साझेदारी की और 96वें ओवर में टीम का स्कोर 400 के पार पहुंचा दिया। मार्श ने 66 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन 411 के स्कोर पर एलेक्स कैरी 34 रन बनाकर आमिर जमाल का शिकार हो गए। उसके बाद मिचेल स्टार्क भी ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए और 12 रन बनाकर Aamer jamal की गेंद पर बोल्ड हो गए। लंच के समय तक ऑस्ट्रेलिया ने 110 ओवर में 476/7 का स्कोर बनाया। f3c26f13908480d2fcba40dbae8d2c8ac7590f58

लंच के बाद पहली ही गेंद पर खुर्रम शहजाद ने मिचेल मार्श को बोल्ड कर दिया मार्श ने 107 गेंदों में 90 रन बनाए और केवल 10 रन से अपने शतक से चूक गए। पैट कमिंस और नाथन लियोन भी खास योगदान नहीं दे पाए और क्रमशः 9 और 5 रन बनाकर आउट हो गए। जोश हेजलवुड 4 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी 487 रनों पर रुक गई। पाकिस्तान के लिए अपना डेब्यू मुकाबला खेल रहे Aamer jamal ने सबसे ज्यादा छह विकेट झटके वहीं खुर्रम शहज़ाद ने दो विकेट हासिल किये। चाय से पहले पाकिस्तान को अपनी पहली पारी में 20 ओवर खेलने को मिले जिसमें टीम को कोई भी नुकसान नहीं हुआ और 43 रन बनाये। दूसरे सेशन में पाकिस्तान को पहला झटका अब्दुल्लाह शफीद के रूप में लगा, जो 42 रन बनाकर 74 के स्कोर पर आउट हुए। इमाम-उल-हक़ और कप्तान शान मसूद की जोड़ी ने स्कोर को 100 के पार पहुँचाया। मसूद ने 43 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली लेकिन खेल समाप्त होने के कुछ देर पहले 123 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इमाम 38 और नाइटवॉचमैन खुर्रम शहजाद 7 रन बनाकर खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लियोन और मिचेल स्टार्क ने एक-एक विकेट झटका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 5 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।