AFG Vs UGA: अफगानिस्तान ने पढ़ाया युगांडा को क्रिकेट का पाठ, वर्ल्ड कप में दर्ज़ की ऐतिहासिक जीत

AFG vs UGA: अफगानिस्तान ने पढ़ाया युगांडा को क्रिकेट का पाठ, वर्ल्ड कप में दर्ज़ की ऐतिहासिक जीत

AFG vs UGA: टी20 विश्व कप 2024 में आज अफगानिस्तान का सामना युगांडा से हुआ। दोनों टीमों के बीच ग्रुप-सी का मुकाबला गुयाना में देखने को मिला। अफगानिस्तान ने बल्ले के बाद गेंद से भी दमदार प्रदर्शन किया और टी20 विश्व कप में जीत से शुरुआत की। वहीं, युगांडा की ओर से हर मोर्चे पर निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला।

HIGHLIGHTS 

  • टी20 विश्व कप 2024 में आज अफगानिस्तान का सामना युगांडा से हुआ
  • दोनों टीमों के बीच ग्रुप-सी का मुकाबला गुयाना में देखने को मिला
  • अफगानिस्तान ने बल्ले के बाद गेंद से भी दमदार प्रदर्शन किया और टी20 विश्व कप में जीत से शुरुआत की

382043 1

अफगानिस्तान ने दर्ज़ की जीत

फजलहक फारूकी के पांच विकेटों की मदद से अफगानिस्तान ने युगांडा को 125 रनों से हराकर टी20 विश्व कप में बड़ी जीत दर्ज की। यह पुरुष टी20 विश्व कप में किसी टीम की चौथी सबसे बड़ी जीत है। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रहमानुल्लाह गुरबाज के 76 रन और इब्राहिम जादरान के 70 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में पांच विकेट पर 183 रन बनाए। जवाब में युगांडा की पूरी टीम 16 ओवर में 58 रन पर ढेर हो गई। रियाजत अली शाह और रॉबिंसन ओबुया के ्अलावा युगांडा का अन्य कोई बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच सका। युगांडा के लिए रॉबिंसन ने सर्वाधिक 14 रन बनाए। फारूकी के अलावा नवीन उल हक और कप्तान राशिद खान ने दो-दो विकेट झटके।

382017 1

रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने रचा इतिहास

अफगानिस्तान टीम के ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) और इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) की जोड़ी ने बनाया एक नया रिकॉर्ड युगांडा के खिलाफ खेले जा रहे ओपनिंग मैच में दोनों के बल्लों से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। 4 जून को अफगानिस्तान और यूगांडा के बीच टी20 विश्व कप 2024 का पांचवां मैच गयाना में खेला गया। जिसमें युगांडा की टीम को हार का सामना करना पढ़ा, इस मैच में रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम की जोड़ी ने टी20 विश्व कप के इतिहास में दूसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप (154 रन) का रिकॉर्ड अपने नाम किया। साथ ही गेंदबाज़ी में फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी ने 9 रन देकर 5 विकेट चटकाए

382036

युगांडा की निराशाजनक परफॉरमेंस

युगांडा का विश्व कप में यह पहला ही मैच था और टीम प्रभावित करने में पूरी तरह नाकाम रही। युगांडा ने पुरुष टी20 विश्व कप का चौथा न्यूनतम स्कोर बनाया। बता दे नीदरलैंड के नाम इस वैश्विक टूर्नामेंट में सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। लक्ष्य का पीछा करने उतरी युगांडा की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने पहले ही ओवर में दो विकेट गंवा दिए। युगांडा की टीम अंत तक इन झटकों से उबर नहीं सकी और उसे हार का सामना करना पड़ा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 1 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।