अफ़ग़ानिस्तान ने किया उलटफेर, ऑस्ट्रेलिया को हराकर रच दिया इतिहास

अफ़ग़ानिस्तान ने किया उलटफेर, ऑस्ट्रेलिया को हराकर रच दिया इतिहास

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने सुपर 8 में किया बड़ा उलटफेर, ऑस्ट्रेलिया की टीम को 21 रनों से दी मात। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम को 149 रनों का टारगेट मिला था लेकिन वह 127 रनों के स्कोर पर ही सिमट गई। राशिद खान की कप्तानी में अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बड़ा उलटफेर करने के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम को सुपर 8 के मुकाबले में 21 रनों से मात दी। इस मुकाबले में अफगान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रहमनुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 148 रनों का स्कोर बनाया था। वहीं इस टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार अंतराल में विकेट गंवाती रही जिसके चलते टीम 19.2 ओवर्स में 127 रनों के स्कोर पर सिमट गई। अब सुपर 8 राउंड में ग्रुप 1 से कौन सी 2 टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करेंगी इसकी जंग काफी रोमांचक हो गई है।

HIGHLIGHTS

  • टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने सुपर 8 में किया बड़ा उलटफेर, ऑस्ट्रेलिया की टीम को 21 रनों से दी मात
  • इस मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम को 149 रनों का टारगेट मिला था लेकिन वह 127 रनों के स्कोर पर ही सिमट गई
  • टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बड़ा उलटफेर करने के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम को सुपर 8 के मुकाबले में 21 रनों से मात दी

383571

ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरुआत

149 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की इस मुकाबले में शुरुआत काफी खराब देखने को मिली जिसमें पहले ओवर की तीसरी गेंद पर ट्रेविस हेड बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरे कंगारू टीम के कप्तान मिचेल मार्श भी बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके और सिर्फ 12 रन बनाकर नवीन उल हक का शिकर बने। वहीं छठे ओवर की पहली गेंद पर ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका डेविड वॉर्नर के रूप में लगा। पावरप्ले खत्म होने पर जहां कंगारू टीम का स्कोर 33 रन था तो वहीं उन्होंने 3 अहम विकेट भी अपने गंवा दिए थे।

383569

मैक्सवेल और स्टोइनिस के विकेट ने दिया झटका

यहां से ग्लेन मैक्सवेल ने एक छोर से पारी को संभालने का प्रयास किया जिसमें उन्हें मार्कस स्टोइनिस का साथ मिला, दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी देखने को मिली। स्टोइनिस 17 गेंदों में 11 रनों की पारी खेलने के बाद गुलबदीन नईब का शिकार बने। इस साझेदारी के टूटने के साथ ही अफ़ग़ानिस्तान की टीम को मैच में वापसी करने का मौका मिल गया जिसमें उन्होंने 85 के स्कोर तक आधी कंगारू टीम को पवेलियन भेज दिया था।

383572

गुलबदीन ने शानदार गेंदबाज़ी

ग्लेन मैक्सवेल भी इस मैच में 41 गेंदों में 59 रनों की पारी खेलने के बाद अहम समय पर अपना विकेट गंवा बैठे और उनके पवेलियन लौटने के साथ अफ़ग़ानिस्तान की टीम इस मैच में पूरी तरह से हावी हो गई। मैथ्यू वेड 5 रन, पैट कमिंस 3 रन और एश्टन एगर सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हुए। इस मैच में अफगानिस्तान टीम के लिए गेंदबाजी में गुलबदीन नईब ने जहां 4 विकेट हासिल किए तो वहीं नवीन उल हक ने 3 जबकि मोहम्मद नबी, ओमरजई और राशिद खान ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − sixteen =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।