सेमीफाइनल में पहुंच अफ़ग़ानिस्तान ने किया ऑस्ट्रेलिया को साइलेंट

सेमीफाइनल में पहुंच अफ़ग़ानिस्तान ने किया ऑस्ट्रेलिया को साइलेंट

अफ़ग़ानिस्तान ने अपने लाखों-करोड़ो फैंस का दिल जीत लिया। जी हाँ, टी20 वर्ल्ड कप में अब ऑस्ट्रेलिया नहीं बल्कि अफ़ग़ानिस्तान की टीम की एंट्री हो चुकी है। जो सपना पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में अधूरा रह गया था आखिर कार वह टी20 वर्ल्ड कप में पूरा हो गया। क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब अफ़ग़ानिस्तान की टीम किसी भी तरह के ICC टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। उनकी इस जीत को अफ़ग़ानिस्तान के साथ साथ पूरे भारत में भी काफी पसंद किया जा रहा है क्योंकि उनकी इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो गई। वही ऑस्ट्रेलिया जिसने पिछली बार भारत और अफगानिस्तान दोनों ही टीमों को वर्ल्ड कप में खून के आंसूं दिए थे। लेकिन इस बार भारत और अफ़ग़ानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया की घर वापसी का टिकट काट दिया। तो चलिए आपको आज बताते हैं आखिर कैसे हुआ अफ़ग़ानिस्तान का सेमीफाइनल टिकट कन्फर्म।

HIGHLIGHTS

  • अफ़ग़ानिस्तान ने अपने लाखों-करोड़ो फैंस का दिल जीत लिया
  • जी हाँ, टी20 वर्ल्ड कप में अब ऑस्ट्रेलिया नहीं बल्कि अफ़ग़ानिस्तान की टीम की एंट्री हो चुकी है
  • क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब अफ़ग़ानिस्तान की टीम किसी भी तरह के ICC टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है

383371

अफ़ग़ानिस्तान ने टॉस जीत कर किया पहले बल्लेबाज़ी का फैसला

अफ़ग़ानिस्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। धीमी पिच पर अफ़ग़ानिस्तान के सलामी बल्लेबाजों ने हमेशा की तरह धीमी लेकिन सधी हुई शुरुआत की। रह्मानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने पहले विकेट के लिए 64 गेंदों में 59 रन की साझेदारी की। लेकिन इसके बाद एक बार फिर अफ़ग़ानिस्तान की बल्लेबाजी पूरी तरह बिखर गई। टीम जैसे तैसे 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 115 रन बना पाई। अफ़ग़ानिस्तान की तरफ से रह्मानुल्लाह गुरबाज ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए लेकिन इसके लिए उन्होंने कुल 55 गेंदों का सामना किया। उनके अलावा इब्राहिम जादरान ने 29 गेंदों में 18 रन, अज्मातुल्लाह ओमरजाई ने 12 गेंदों पर 10 रन बनाए। जबकि अंत में कप्तान राशिद खान ने 10 बॉल पर 19 रन बनाए। बांग्लादेश की तरफ से रिशाद हुसैन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके जबकि तस्कीन अहमद और मुस्ताफिजुर रहमान ने 1-1 विकेट झटका।



383733

बांग्लादेश की खराब शरुआत

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम की शुरुआत शुरू से ही काफी खराब रही उनके लिए लिटन दास ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए। लेकिन इनके अलावा टीम का कोई भी खिलाड़ी अफ़ग़ानिस्तान के गेंदबाजी के सामने खड़ा नहीं हो पाया। अफ़ग़ानिस्तान के लिए नवीन उल हक और कप्तान राशिद खान ने सबसे ज्यादा 4-4 विकेट झटके। जबकि गुलबदीन नईब और फज़ल हक फारूकी ने 1-1 विकेट हासिल किया। लिटन आखिरी में नाबाद पवेलियन लौटे लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। यह मैच एक दम किसी movie की तरह चल रहा था कभी मैच अफ़ग़ानिस्तान की तरफ तो कभी बांग्लादेश की तरफ यहां तक की मैच में तीन चार बार तो बारिश का खलल भी देखने को मिला। जिस कारण बांग्लादेश को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 19 ओवर में 114 रन का लक्ष्य मिला। इस बीच कई बार मैदान पर डकवर्थ लुईस नियम के कारण टीमों ने खेलना जारी रखना और मैदान छोड़ कर भागते भी दिखे।और लास्ट में अफ़ग़ानिस्तान टीम ने इस बार अपने नर्वस को होल्ड पर रखते हुए मैच जीत लिया।

383736

अफ़ग़ानिस्तान की टीम सेमीफइनल में

इस जीत के बाद अब दोनों सेमीफाइनल की टीम कन्फर्म हो चुकी है पहले सेमीफाइनल में जहां अफ़ग़ानिस्तान का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा वहीं दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड और भारत आमने सामने होंगे। अब हो सकता है कि भारत और इंग्लैंड दोनों ही फाइनल में भिड़े लेकिन अभी के लिए तो यह दोनों देश राहत की सांस लेंगे और घर घर में ख़ुशी का माहौल होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 3 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।