रिंकू सिंह के T20 World Cup में सेलक्शन को लेकर पकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर का बड़ा बयान

रिंकू सिंह के T20 World Cup में सेलक्शन को लेकर पकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर का बड़ा बयान

टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम के ऐलान के बाद अगर किसी खिलाड़ी के लिए सबसे ज्यादा सहानुभूति हैं, तो वह रिंकू सिंह (Rinku Singh) हैं। पूर्व क्रिकेटर से लेकर आम फैंस और मीडिया सभी इसी विषय पर विचार कर रहे हैं कि रिंकू के साथ गलत हुआ या रिंकू का चयन 15 सदस्यी टीम में क्यों नहीं हुआ। हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर (Ajit Agarkar) ने साफ कर दिया कि टीम की जरुरतों और संतुलन बनाने के कारण रिंकू रेस में पीछे छूट गए, लेकिन इसके बावजूद बहस अभी भी जारी है। कई सारे एक्सपर्ट्स इस पर सवाल उठा रहे है।

  • पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया का बयान
  • रिंकू और दुबे भारत के लिए एक शक्तिशाली संयोजन होते।
  • रिंकू को टी20 विश्व कप के लिए मुख्य फिनिशर के रूप में देखा जा रहा था

previewnews 2023 12 956244e8 633e 4104 92ec 9b6388a73780 Untitled design 43

पकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया का बयान

दानिश कनेरिया का मानना है कि ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या काफी समय से कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं दिखा पा रहे हैं और उनके खेल में निरंतरता भी नज़र नहीं आ रही है । जिसके चलते रिंकू सिंह का 15 सदस्यीय स्क्वॉड में चयन होना चाहिए था । उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान यह बात बोली , “जहां तक ​​रिंकू सिंह का सवाल है, मुझे भी लगता है कि उन्हें भारत की टी20 विश्व कप टीम का हिस्सा होना चाहिए था। अगर मैं मौजूदा आईपीएल के प्रदर्शन को ध्यान में रखूं तो हार्दिक पंड्या को टीम का हिस्सा नहीं होना चाहिए था । उन्होंने बिल्कुल भी निरंतरता नहीं दिखाई है।”कनेरिया ने कहा, “आपके पास पहले से ही शिवम दुबे हैं जो सीएसके के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। कुल मिलाकर टीम अच्छी लग रही है, लेकिन नीचे खेलने वाले प्लेयर्स के क्रम में रिंकू और दुबे भारत के लिए एक शक्तिशाली संयोजन होते।”

357599

रिंकू सिंह का आईपीएल में प्रदर्शन

रिंकू को टी20 विश्व कप के लिए मुख्य फिनिशर के रूप में देखा जा रहा था  लेकिन वह टीम में अपनी जगह बनाने से चूक गए। हालांकि रिकूं को टूर्नामेंट के लिए चुने गए 4 रिजर्व खिलाड़ियों में रखा गया है, आईपीएल 2024 में रिंकू सिंह को ज़्यादा बैटिंग करने का मौका नहीं मिला है, जिसके कारन इस साल उनका कुछ प्रदर्शन देखने को नहीं मिला। बाकी उन्हें जो भी मौके मिले हैं, उसमें भी वे ज़्यादा अच्छे से अपनी पारी नहीं खेल पाए। अब तक 10 मैचों में उन्होंने 18.86 की औसत और 146.76 के स्ट्राइक रेट से 132 रन बनाए हैं।

b2900 16846686615333 1920

रिंकू सिंह को लेकर सौरव गांगुली बोले यह बात

सौरव गांगुली ने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप अमेरिका और वेस्टइंडीज़ में होना है, जहां धीमा विकेट हो सकता है, जो स्पिनर्स के लिए मददगार होगा। इसलिए सिलेक्टर्स एक एक्ट्रा स्पिनर शामिल करना चाहते थे, और इसी वजह से शायद रिंकू को मौका नहीं मिल सका। यह रिंकू सिंह की शुरुआत है, उन्हें टीम में ना चुने जाने के चलते निराश नहीं होना चाहिए.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × five =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।