भारत चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान जाएगा या नहीं? इस समय हर कोई यही जानना चाहता है। भारत का रुख साफ है की अगर सुरक्षा के मसले हल नहीं किए गए तो भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जायेगी। सुरक्षा कारणों से भारतीय सरकार टीम को पाकिस्तान नहीं भेजना चाहती है। कुछ समय पहले PCB भी भारत के कड़े रुख के सामने झुकते हुए नजर आ रहा है। PCB के सूत्र ने कहा था की भारत अगर पाकिस्तान नहीं आया तो टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में शिफ्ट किया जा सकता है। लेकिन अब PCB चीफ मोहसिन नक़वी ने इस मुद्दे पर खुलकर बोला है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के ना आने के सवाल पर जवाब दिया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान PCB चीफ नक़वी ने कहा कि
'2 महीने से भारतीय मीडिया में खबरें आ रही हैं कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं आएगी। हमारा रुख स्पष्ट है, अगर उन्हें कोई समस्या है तो उन्हें अपना रुख हमें लिखित में देना चाहिए। अभी तक हमने हाइब्रिड मॉडल के बारे में कुछ नहीं सोचा है और हम इसके बारे में सोचने को तैयार भी नहीं हैं। अगर भारतीय मीडिया इस तथ्य पर रिपोर्ट कर रहा है, तो एक लेटर होना चाहिए जो आईसीसी या बीसीसीआई को हमें देना होगा। हमें उस तरह का कुछ भी नहीं मिला है। हम चाहते हैं कि क्रिकेट को राजनीति के साथ न जोड़ा जाए। कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। हम चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि यह एक सफल टूर्नामेंट होगा।'