IPL 2024 प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुआ गुजरात टाईटंस, बारिश से धुला मैच

IPL 2024 प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुआ गुजरात टाईटंस, बारिश से धुला मैच

गुजरात टाइटंस की इंडियन प्रीमियर लीग प्लेआफ के लिये क्वालीफाई करने की उम्मीदों पर सोमवार को पानी फिर गया जब कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उसका ‘करो या मरो’ का मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया ।
केकेआर के अब 13 मैचों में 19 अंक हैं और उसका शीर्ष दो में रहना तय है । वहीं गुजरात 13 मैचों में 11 अंक लेकर प्लेआफ की दौड़ से बाहर है । लगातार बिजली कड़कने और हल्की बूंदाबांदी के कारण टॉस सात बजे नहीं हो सका।धीरे धीरे बारिश तेज होती चली गई ।

HIGHLIGHTS

  • IPL 2024 प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुआ गुजरात टाईटंस
  • IPL 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाईटंस का मैच रद्द
  • प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली तीसरी टीम बनी गुजरात टाईटंस

380893
प्रति टीम पांच ओवर का मैच कराने के लिये कटआफ समय 10 बजकर 56 मिनट था लेकिन अधिकारियों ने लगातार हो रही तेज बारिश और गीली आउटफील्ड के कारण मैच रद्द करने का फैसला किया जो आईपीएल के इस सत्र में पहली बार हुआ है । पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को हराने के बाद केकेआर प्लेआफ में जगह बना चुका है । राजस्थान रॉयल्स 12 मैचों में 16 अंक लेकर दूसरे और गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स 13 मैचों में 14 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है । सनराइजर्स हैदराबाद 12 मैचों में 14 अंक लेकर चौथे स्थान पर है जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू 13 मैचों में 12 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है।

screencapture cricbuzz cricket series 7607 indian premier league 2024 points table 2024 05 14 07 30 29
लखनऊ सुपर जाइंट्स तकनीक तौर पर अभी प्लेआफ की दौड़ में बना हुआ है जिसके 12 मैचों में 12 अंक है । दिल्ली कैपिटल्स 13 मैचों में 12 अंक के साथ दौड़ से लगभग बाहर है। इस मैच के बाद अब जहां गुजरात टाईटंस प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली तीसरी टीम बन गई है। इससे पहले मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स की टीम जहां प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुके हैं। दूसरी तरफ कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के क्वालीफाई करने के बाद अब 6 टीम के बीच में प्लेऑफ की जंग देखना रोचक होगा कि कौन सी 3 टीम क्वालीफाई करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − 13 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।