हरिस रउफ एक ऐसे गेंदबाज जिन्होंने पुरे वर्ल्ड को चौकाया था अपनी तेज गेंदबाजी से लगभग 150 की रफ्तार से गेंदबाजी - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

हरिस रउफ एक ऐसे गेंदबाज जिन्होंने पुरे वर्ल्ड को चौकाया था अपनी तेज गेंदबाजी से लगभग 150 की रफ्तार से गेंदबाजी

हरिस रउफ एक ऐसे गेंदबाज जिन्होंने पुरे वर्ल्ड को चौकाया था अपनी तेज गेंदबाजी से लगभग 150 की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाला ये गेंदबाज लेकिन आज के मैच में इनकी स्पीड काम नहीं आई369462

बतादे की आज ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी ऐसी चली की पाकिस्तानी के कोई भी गेंदबाज उनको रोक नहीं पाए और पाकिस्तान की तरफ से अच्छी गेंदबाजी करने वाले हरिस रउफ भी फेल हो गये आज जितने तेज हरिश रउफ गेंदबाजी कर रहे थे उतने ही तेज आज उनको मार पड़ रही थी, बतादे की हरिश रउफ के पहले 3 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 47 रन ठोक दिए अब जब आपके मेन गेंदबाज इतनी ज्यादा मार खाजए तो टीम बैकफुट में चली जाती और आज भी यही हरिश के साथ साथ पूरी पाकिस्तान के गेंदबाज कुछ भी नहीं करपाए ऑस्ट्रेलिया ने शुरू के 22 ओवर में ही 162 रन का स्कोर रख दिया था अब समझिये इतने तक शाहीन अफरीदी को लेकर किसी गेंदबाज ने अच्छी परफॉरमेंस नहीं दी और जम के रन लुटाए

369481
अब स्टार गेंदबाज हरिश ने वर्ल्ड कप ऐसी परफॉरमेंस दी है जैसे नीदरलैंड खिलाफ मैच में हरिश रउफ ने 9 ओवर 43 रन दिये और 3 विकेट लिए इसके आलावा हरिश रउफ ने इस वर्ल्ड कप में अच्छी परफॉरमेंस नहीं की और आज के मैच में 8 ओवर में 83 रन दे डालेharis rauf is no dale steyn yet but in him pakistan have a game changer in the t20 world cup 2021

शाहीन शाह को छोर कर किसी गेंदबाज ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया अब सवाल ये है की क्या ऐसी गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप में अच्छी परफॉरमेंस नहीं दिखा पा रही, अभी वर्ल्ड कप आने से पहले ही टीम पाकिस्तान टीम को गेंदबाजी के मामले में सबसे ऊपर मना जा रहा था लेकिंन वर्ल्ड कप स्टार्ट होने के बाद पाकिस्तान बिलकुल फ्लॉप होगयी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × two =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।