ICC Awards : रोहित शर्मा को मिल सकता है ICC का अवार्ड, यह प्लेयर्स भी लिस्ट में है शामिल

ICC Awards : रोहित शर्मा को मिल सकता है ICC का अवार्ड, यह प्लेयर्स भी लिस्ट में है शामिल

ICC Awards : आईसीसी ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और अफगानिस्तान के बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज को आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नॉमिनेट किया है, रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ​​खिताब अपने नाम कर चुकी है। इसके बाद पूरी भारतीय टीम देश आ चुकी है, जहां उनका स्वागत समारोह जारी हैं। इस बीच आईसीसी ने जून महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ के नॉमिनेशन जारी कर दिए हैं। इसमें रोहित शर्मा का भी नाम शामिल है। खास बात ये है​ कि इस अवार्ड को पाने के लिए उनका मुकाबला अपने ही साथी जसप्रीत बुमराह के अलावा अफगानिस्तान के एक और खिलाड़ी से होगा। इस वक्त वोटिंग चल रही है, इसके बाद आईसीसी विजेता के नाम का ऐलान किया जाएगा ।

HIGHLIGHTS

  • रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ​​खिताब अपने नाम कर चुकी है
  • इसके बाद पूरी भारतीय टीम देश आ चुकी है, जहां उनका स्वागत समारोह जारी हैं
  • इस बीच आईसीसी ने जून महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ के नॉमिनेशन जारी कर दिए हैं

383680 1



रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप में खेली धमाकेदार पारियां

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा ने कमाल की बल्लेबाजी की है। आते ही विरोधी टीम के गेंदबाजों की धुनाई हिटमैन रोहित से बेहतर इस बार किसी ने भी नहीं की। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने करीब 11 साल के इंतजार के बाद पहली बार ICC ट्रॉफी जीती है। साथ ही रोहित शर्मा टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 36.71 की औसत और 156.7 की शानदार स्ट्राइक रेट से 257 रन बनाए। रोहित ने भारत के आखिरी सुपर 8 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 41 गेंदों पर 92 रनों की आक्रामक पारी खेली। इसके बाद सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 39 गेंदों पर 57 रनों की बेहतरीन पारी खेली। फाइनल में उनका बल्ला इन दोनों मैचों की तरह नहीं चला, लेकिन इसके बाद भी उनकी शानदार कप्तानी का ही नतीजा थ कि टीम इंडिया एक और आईसीसी खिताब लंबे इंतजार के बाद अपने नाम करने में कामयाब रही।

384097 e1720151426534

जसप्रीत बुमराह ने हर मुकाबले में किया बेहतरीन प्रदर्शन

आईसीसी ने जसप्रीत बुमराह का नाम भी नॉमिनेशन में शामिल किया है। जो पूरे टूर्नामेंट घातक गेंदबाजी करते रहे। जब भी टीम इंडिया मुकाबले में कुछ पीछे नजर आती थी। कप्तान रोहित जसप्रीत बुमराह को गेंदबाजी के लिए बुलाते थे। बुमराह ने हर बार अच्छा प्रदर्शन किया। अपने आठ मैचों में जसप्रीत ने 8.26 की औसत और मात्र 4.17 की इकॉनमी से 15 विकेट चटकाए। उन्हें टी20 वर्ल्ड कप का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया और वे प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने।

382319

रहमानुल्लाह गुरबाज का भी नाम शामिल

अफगानिस्तान के शानदार बल्लेबाजों में से एक रहमानुल्लाह गुरबाज का भी नाम इसमें शामिल है। अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने टीम को पहली बार वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने में बड़ी मदद की। उन्होंने 281 रन बनाए, जो टूर्नामेंट में किसी भी बल्लेबाज की ओर से बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं। पहली बार किसी अफगान बल्लेबाज ने इस मुकाम को हासिल किया है। उन्होंने 35.12 की औसत और 124.33 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − fourteen =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।