ICC T20 World Cup 2024: इंडिया ने आयरलैंड को 8 विकेट से हराया, रोहित शर्मा ने जड़ा शानदार अर्धशतक - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

ICC T20 World Cup 2024: इंडिया ने आयरलैंड को 8 विकेट से हराया, रोहित शर्मा ने जड़ा शानदार अर्धशतक

IND vs IRE:  टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में भारत और आयरलैंड के बीच भिड़ंत हुई। इस मैच में इंडिया ने ताबड़तोड़ प्रदर्शन करते हुए आयरलैंड को 8 विकेट से हराया है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया है। मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड ने 16 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 96 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने टीम इंडिया ने आठ विकेट रहते मैच को अपने नाम किया है। अब अगले मैच में भारत का सामना 9 जून को पाकिस्तान से इसी मैदान पर होगा।

इंडिया टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 36 गंदों पर अपना शानदार अर्धशतक लगाया है। इंडिया की जीत के लिए ऋषभ पंत ने छक्का लगाते हुए इंडिया टीम को जीत दिलाई। पंत 36 रन बनाकर नाबाद लौटे। इस मुकाबले में विराट कोहली महज 1 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, आयरलैंड की टीम 16 ओवर में 96 रन पर सिमट गई। वहीं, आयरलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन गैरेथ डेलानी ने बनाए। उन्होंने 26 रन बनाकर आउट हुए। भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। भारत ने इस मुकाबले को एकतरफा अपने नाम किया।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज

आयरलैंड (प्लेइंग इलेवन): पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, लोरकन टकर (विकेट कीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, बैरी मैकार्थी, जोशुआ लिटिल, बेंजामिन व्हाइट

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen + 16 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।