IND VS SA 2nd T20I: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला आज

सीरीज के दूसरे टी20 मैच में आज भिड़ेंगी भारत और दक्षिण अफ्रीका।
IND VS SA 2nd T20I: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला आज
Published on

भारत और दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट राइवलरी चल रही है। इसी साल हुए विश्व कप फाइनल में ये दोनों टीमें एक दूसरे के आमने सामने थी। और अब इन दोनों टीमों के बीच के बेहद रोमांचक T20 सीरीज चल रही है। भारतीय टीम की नजर इस सीरीज को जीतने पर होगा। इससे पहले भारत ने दक्षिण अफ्रीका को तीन सीरीज में मात दी है। भारत ने 2006, 2011 और 2018 में सीरीज अपने नाम की थी। 2012 में दक्षिण अफ्रीका ने बाजी मारी तो 2023 में सीरीज बराबरी पर छूटी।

भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है। डरबन में खेले गए पहले T20I मैच में भारतीय टीम ने आसानी से जीत हासिल की। उस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली। अब गकेबेहरा के सेंट जॉर्ज पार्क में इन दोनों टीमों के एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरना है। इस मैच को जीत सीरीज में 2-0 की बढ़त लेना चाहेगी भारतीय टीम। इससे पहले भारतीय टीम ने इस मैदान पर एक मैच खेला है। लेकिन उस मैैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। इस दौरे पर भारत की शुरुआत काफी अच्छी रही है। पहले मैच में संजू सैमसन की शानदार पारी और भारत के गेंदबाजों के करिशमाई प्रदर्शन के चलते भारत ने दक्षिण अफ्रीका को मात दी।

कहां देख सकेंगे दूसरा मैच?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा मैच गकेबेहरा के सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जायेगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरु होगा। आप टीवी पर मैच को स्पोर्टस 18 चैनल पर देख सकते है। वहीं मोबाइल में जियो सिनेमा एप पर मैच को फ्री में देख सकते है।

भारत स्कवाड:

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक, आवेश खान, यश दयाल

दक्षिण अफ्रीका स्कवाड:

एडन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रुगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेल्टन, एंडिले सिमलेन, लूथो सिपम, ट्रिस्टन स्टब्स

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com