IND VS SA 3rd T20I: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज तीसरा टी20 मुकाबला, किसके सिर सजेगा जीत का ताज?

तीसरे टी20 में भारत और दक्षिण अफ्रीका आमने-सामने, जीत की जंग आज।
IND VS SA 3rd T20I: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज तीसरा टी20 मुकाबला, किसके सिर सजेगा जीत का ताज?
Published on

आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले खेले गए 2 मुकाबलों में दोनों टीमों को 1-1 मुकाबले में जीत नसीब हुई थी। पिछले मुकाबले में हमें एक दिलचस्प कॉन्टेस्ट देखने को मिला। भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने बांधकर रखा। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 124 रन ही बना सकी। जवाब में बल्लेबाजी के लिए उतरी दक्षिण अफ्रीका के बैटर्स को भारतीय गेंदबाजों ने सेट नहीं होने दिया और लगातार अंतराल पर विकेट्स लिए। 86 रन पर दक्षिण अफ्रीका के 7 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स और गेराल्ड कोइत्जी ने छोटी लेकिन मैच जिताऊ साझेदारी की। इस 42 रन की साझेदारी की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच को 3 विकेट रहते अपने नाम किया। भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लिए।

तीसरा मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा। अनुमान के मुताबिक पिच पहले 2 मैचों से तेज होने की उम्मीद है। पिच में अधिक उछाल और तेजी देखने को मिलेगी। पिछले कुछ दिनों से सेंचुरियन में बारिश हो रही है। लेकिन पूरा मैच होने की उम्मीद है। भारतीय टीम की बात करें तो बल्लेबाजी यूनिट बिल्कुल भी नहीं चल पा रही। भारत के बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों को पढ़ ही नहीं पा रहे है। पहले मैच में भी संजू सैमसन को छोड़ दे तो कोई भी भारतीय बल्लेबाज क्लिक नहीं कर पाया। अगर भारत को मैच जीतना है तो भारतीय बल्लेबाजों को जिम्मेदारी रख के खेलना होगा। भारतीय गेंदबाजी यूनिट में तेज गेंदबाजी काफी हल्की दिख रही है।

स्पिन गेंदबाजी यूनिट अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखा रही है। पिछले मैच में भी भारत के स्पिनर्स ने 6 विकेट झटके थे। दक्षिण अफ्रीका के लिए पॉजिटिव साइड है उनकी तेज गेंदबाजी। दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाजों ने लगातार भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करने का काम किया है। दक्षिण अफ्रीका की भी बल्लेबाजी यूनिट गेंदबाजों का साथ नहीं दे पा रही है। मैच की बात करें तो दोनों ही टीमों के बीच एक जबरदस्त कॉन्टेस्ट देखने को मिल सकता है।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com