"भारत रातों-रात बुरा नहीं बन जाता"- टॉम लैथम ने किया भारतीय टीम का समर्थन

न्यूजीलैंड के कप्तान ने भारत की हार के बावजूद जताया विश्वास, कहा - 'बेहतर प्रदर्शन करेंगे'
"भारत रातों-रात बुरा नहीं बन जाता"- टॉम लैथम ने किया भारतीय टीम का समर्थन
Published on

हाल ही में न्यूज़ीलैंड ने भारतीय टीम को उन्हीं के घर में 3-0 से टेस्ट सीरीज में वाइटवॉश किया | पर इसके बावजूद कीवी टीम के कप्तान टॉम लैथम ने इस वक्त खराब फॉर्म में चल रही भारतीय टीम का समर्थन किया | टॉम लैथम ने कहा की रोहित शर्मा की टीम रातों-रात खराब टीम नहीं बन जाती है, साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई है की वो 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन कर वापसी करेंगे | 

बता दे, टॉम लैथम भारत को घरेलु मैदान पर  तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में वाइटवॉश करने वाले पहले कप्तान बन गए है | 12 सालों में घरेलु मैदान पर ये भारत की पहली सीरीज हार थी वही न्यूज़ीलैंड की 70 से भी ज़्यादा साला में भारत में पहली टेस्ट सीरीज जीत|  इस सीरीज से पहले न्यूज़ीलैंड ने 70 वर्षों में भारत को केवल दो टेस्ट मैचों में मात दी थी | लैथम ने कहा की उनकी इस सीरीज की जीत और भी खूबसूरत हो गई क्यूंकि भारत आने से पहले कीवी टीम को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था | 

वेलिंगटन पहुँचने के बाद टॉम लैथम ने भारत के लिए कहा, "भारतीय क्रिकेट बहुत खास है | हमने उनके खिलाफ बहुत मुकाबले खेले है | खिलाड़ी IPL में उनके साथ खेलते हैं | वो निश्चित रूप से हार में भी नरम रहे और वो अभी भी एक बेहतरीन टीम है| वो रातोंरात खराब टीम नहीं बन जाते हैं, मुझे यकीन है वो समय के साथ चीज़ो को बदल देंगे|" 

नूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने बल्लेबाज़ी में काफी खराब प्रदर्षन किया जिसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई | पूरी सीरीज के दौरान टीम ने केवल एक बार 300 रन का आंकड़ा पार किया |

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com