T20 World Cup 2024 में आज भारत बनाम पाकिस्तान

T20 World Cup 2024 में आज भारत बनाम पाकिस्तान

T20 World Cup 2024 में आज वो मुकाबला खेला जाना है जिसका ना सिर्फ हम सबको, बल्कि पूरे देश को बेसब्री से इंतजार रहता है। आज भारत के सामने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान होगी। इस मैच का इंतजार सिर्फ भारत और पाकिस्तान के समर्थकों को तो रहता ही है लेकिन इस बार इसका इंतजार अमेरिका के दर्शक भी खूब कर रहे हैं।

HIGHLIGHTS

  • T20 World Cup 2024 में आज भारत बनाम पाकिस्तान
  • T20 वर्ल्ड कप में 8वीं बार भिड़ेंगे दोनों टीम
  • भारत ने 6 बार जीता, पाकिस्तान को मिली 1 जीत 
  • न्यूयॉर्क के नासाउ क्रिकेट ग्राउंड में होगा मैच

IndiavsPakistan
आज हम दोनो टीम के प्लेइंग 11, पिच का एनालिसिस और आखिर में फैंटसी 11 की बात करेंगे आप वीडियो के साथ बने रहिएगा क्योंकि इस वीडियो के अंत में बनाई गई फैंटसी टीम आपको ढेरों इनाम जीता सकती है। तो चलिए फिर शुरू करते हैं।
सबसे पहले बात करते हैं दोनो टीम के हालिया रिकॉर्ड की तो भारतीय टीम का पलड़ा काफी ज्यादा भारी है, हमेशा की तरह ही टीम इंडिया काफी ज्यादा मजबूत नजर आ रही है। लेकिन पाकिस्तान अपने दिन पर किसी भी टीम को हराने का माद्दा रखती है। एक बात तो तय है कि अगर भारतीय टीम अपने पोटेंशियल पर खेल गया तो फिर पाकिस्तानी टीम भारत के आस पास भी नहीं है।
भारत की टीम में जहां विराट कोहली, रोहित शर्मा सूर्यकुमार यादव जैसे शानदार बल्लेबाज हैं तो वहीं गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह,अर्शदीप सिंह जैसे गेंदबाज नजर आएंगे तो वहीं पाकिस्तानी टीम में भी बाबर आजम, मोहम्मद रिज़वान फखर जमान जैसे सरीखे बल्लेबाज हैं तो गेंदबाजी विभाग में शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद आमिर संभालते हुए नजर आएंगे।
अगर दोनो टीमों की बात की जाए तो भारत ने जहां अपने पिछले मैच में आयरलैंड को 8 विकेट से हराया था वहीं पाकिस्तान की टीम को पिछले मैच में USA के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
पाकिस्तान के लिए यह मैच करो या मरो है क्योंकि यहां अगर पाकिस्तान हारता है तो पाकिस्तान के सुपर 8 में पहुंचने की संभावनाओं को बड़ा झटका लग सकता है।

PakistanTeam

अब अगर इस मुकाबले की बात करें तो यह मुकाबला नसाऊ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। अगर इस मैदान की बात की जाए तो यहां गेंदबाजों को असमान उछाल मिलता है जिस कारण बल्लेबाजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। टॉस जीतकर टीम पहले गेंदबाजी का फैसला करने की कोशिश कर सकती है। क्योंकि यहां लक्ष्य का पीछा करना थोड़ा आसान रहा है। पहले बल्लेबाजी में यहां पर टीम का सर्वाधिक स्कोर केवल 137 रन हैं जो कनाडा ने बनाया था और उस लक्ष्य का पीछा भी आयरलैंड की टीम नहीं कर पाई थी। अभी तक वर्ल्ड कप में यहां 4 मुकाबले खेले गए हैं जिनमे 2 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं तो अन्य 2 मैच में बाजी रन चेस करने वाली टीम के नाम रहा है।

अब अगर दोनो टीम के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो भारत और पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप में अब तक 7 बार भिड़ चुकी हैं जिनमें से 6 बार बाजी भारत के नाम रही है वहीं 2021 विश्व कप में पाकिस्तान ने भारत को हराया था।

अब अगर दोनो टीम की संभावित प्लेइंग 11 की बात करें तो टीम इंडिया अपने पिछले मैच के विनिंग टीम में शायद ही बदलाव करे।
जहां सलामी बल्लेबाज की भूमिका कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली निभा सकते हैं। इसके बाद ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज टीम में नजर आ सकते हैं
जबकि दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम अपने पिछले मैच में अमेरिका से हार गई थी। ऐसे में टीम में कुछ बदलाव हो सकते हैं।
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11 की अगर बात करें तो कप्तान बाबर आजम, मोहम्मद रिज़वान, सैम अयूब, फखर जमान, शादाब खान, आजम खान, इफ्तिखार अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद आमिर, हारिस रऊफ, और नसीम शाह टीम में नजर आ सकते हैं।

indian cricket team 034324689 16x9 1

अब अगर बात करें आज की हमारी फैंटसी 11 की
मोहम्मद रिज़वान, ऋषभ पंत, विराट कोहली, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, बाबर आजम, हार्दिक पांड्या, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह
इस टीम के कप्तान होंगे हार्दिक पांड्या जबकि वाइस कप्तान होंगे विराट कोहली

अगर आप भी फैंटसी खेलना पसंद करते हैं तो आप इस टीम को बनाकर ढेरों इनाम जीत सकते हैं। अगर आपने भी कोई टीम बनाई है तो आप हमे कमेंट सेक्शन में टीम भेज सकते हैं।
इसी तरह की क्रिकेट से जुड़ी खबरों को जानने के लिए देखते रहिए क्रिकेट केसरी और वीडियो को लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 + eleven =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।