चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाने से भारत को होगा बड़ा नुकसान

पाकिस्तान न जाने के फैसले से भारतीय क्रिकेट को होगा बड़ा झटका।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाने से भारत को होगा बड़ा नुकसान
Published on

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान न जाने का निर्णय भारत के लिए महंगा साबित हो सकता है। BCCI ने भारतीय सरकार के मना करने के बाद ICC को अपना जवाब सौंप दिया है। BCCI ने हाइब्रिड मॉडल में चैंपियंस ट्रॉफी को कराने की मांग की है। वहीं पाकिस्तान अभी भी चाहता है कि भारतीय टीम पाकिस्तान आए और चैंपियंस ट्रॉफी खेले। PCB का कहना है की हमने पूरी तैयारी कर ली है। भारत, पाकिस्तान आ सकता है। अब पूरी दुनिया पाकिस्तान आ रही है और क्रिकेट खेल भी रही है। हम चाहते थे की भारतीय टीम पाकिस्तान आए ताकि दोनों देशों के रिश्तों सुधार लाया जा सके। भारतीय टीम का पाकिस्तान न जाना, भारत के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है।

भारत अगर पाकिस्तान नहीं जाता तो, आने वाले ICC ईवेंट्स में पाकिस्तान भी अपनी टीम भेजने से पहले दो बार सोचेगा। 2025 में मेंस एशिया कप, 2025 में विमेंस ODI वर्ल्ड कप और 2026 में मेंस टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। पाकिस्तान अगर इन ईवेंट्स में अपनी टीम नहीं भेजता तो भारत को भारी नुकसान हो सकता है। पिछली बार 2023 मेंस ODI वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम भारत आई थी।

भारत चाहता है कि PCB चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल में शिफ्ट कर दे। अब PCB ने चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल में शिफ्ट का फैसला पाकिस्तान की सरकार पर छोड़ दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान की सरकार ने PCB से इस मामले में बाकी क्रिकेट बोर्ड्स की राय लेने की भी सलाह दी है। ध्यान देने लायक बात यह है कि पाकिस्तान हमेशा ICC के टूर्नामेंट खेलने भारत आता रहा है। लेकिन भारत, पाकिस्तान जाने से कतराता रहा है। पिछले साल भी पाकिस्तान ICC वर्ल्ड कप खेलने पाकिस्तान आया था।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com