अफगानिस्तान की ऐतिहासिक जीत के बाद सोशल मीडिया पर छाये भारतीय फैंस

अफगानिस्तान की ऐतिहासिक जीत के बाद सोशल मीडिया पर छाये भारतीय फैंस

ICC टी20 विश्व कप 2024 के सुपर-8 का आखिरी मैच अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच खेला गया, जिसमें अफगानिस्तान की टीम ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत बांग्लादेश को 8 रन से हरा दिया। अफगानिस्तान की टीम ने इस जीत के साथ ही इतिहास रच दिया। इस वर्ल्ड कप में ऐसा पहली बार हुआ, जब अफगानिस्तान ने इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल की और साथ ही पहली बार टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भी जगह पक्की की। अफगानिस्तान की जीत के साथ ही बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया का टूर्नामेंट में सफर भी ख़त्म हो गया। खासकर कि ऑस्ट्रेलिया के बाहर हो जाने के बाद भारतीय फैंस काफी खुश नजर आए। सोशल मीडिया पर फैंस ने मजेदार मीम्स शेयर करते हुस कंगारूओं के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम शुरू कर दिया है। यह वही ऑस्ट्रेलिया है जिसने पिछली बार भारत और अफगानिस्तान दोनों ही टीमों को वर्ल्ड कप में खून के आंसूं दिए थे। लेकिन इस बार भारत और अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया की घर वापसी का टिकट काट दिया।

HIGHLIGHTS

  • अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 8 रन से हराया
  • अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में जगह बनाई
  • ऑस्ट्रेलिया हुआ वर्ल्ड कप बाहर
  • फैंस ने सोशल मीडिया पर दिए मजेदार रिएक्शन

RASHID KHAN DF

इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। धीमी पिच पर अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाजों ने हमेशा की तरह धीमी लेकिन सधी हुई शुरुआत की। रह्मानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने पहले विकेट के लिए 64 गेंदों में 59 रन की साझेदारी की। लेकिन इसके बाद एक बार फिर अफगानिस्तान की बल्लेबाजी पूरी तरह बिखर गई। टीम जैसे तैसे 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 115 रन बना पाई। अफगानिस्तान की तरफ से रह्मानुल्लाह गुरबाज ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए लेकिन इसके लिए उन्होंने कुल 55 गेंदों का सामना किया। उनके अलावा इब्राहिम जादरान ने 29 गेंदों में 18 रन, अज्मातुल्लाह ओमरजाई ने 12 गेंदों पर 10 रन बनाए। जबकि अंत में कप्तान राशिद खान ने 10 बॉल पर 19 रन बनाए। बांग्लादेश की तरफ से रिशाद हुसैन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके जबकि तस्कीन अहमद और मुस्ताफिजुर रहमान ने 1-1 विकेट झटका। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम की शुरुआत शुरू से ही काफी खराब रही उनके लिए लिटन दास ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए। लेकिन इनके अलावा टीम का कोई भी खिलाड़ी अफगानिस्तान के गेंदबाजी के सामने खड़ा नहीं हो पाया। अफगानिस्तान के लिए नवीन उल हक और कप्तान राशिद खान ने सबसे ज्यादा 4-4 विकेट झटके। जबकि गुलबदीन नईब और फज़ल हक फारूकी ने 1-1 विकेट हासिल किया। लिटन आखिरी में नाबाद पवेलियन लौटे लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। यह मैच एक दम किसी movie की तरह चल रहा था कभी मैच अफगानिस्तान की तरफ तो कभी बांग्लादेश की तरफ यहां तक की मैच में तीन चार बार तो बारिश का खलल भी देखने को मिला। जिस कारण बांग्लादेश को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 19 ओवर में 114 रन का लक्ष्य मिला। इस बीच कई बार मैदान पर डकवर्थ लुईस नियम के कारण टीमों ने खेलना जारी रखना और मैदान छोड़ कर भागते भी दिखे। लेकिन आखिर में वह कहावत है न कि तकदीर भी उन्ही का साथ देती है जो अपना साथ खुद देते हैं। और लास्ट में अफगानिस्तान टीम ने इस बार अपने नर्वस को होल्ड पर रखते हुए मैच जीत लिया।



AFG vs BAN: अफगानिस्तान की जीत के बाद फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शंस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 + 2 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।