भारत की जोरदार वापसी, राणा-स्टार्क की टक्कर ने बढ़ाया रोमांच

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में राणा-स्टार्क की नोकझोंक ने बढ़ाया रोमांच
भारत की जोरदार वापसी, राणा-स्टार्क की टक्कर ने बढ़ाया रोमांच
Published on

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच के पहले दिन गेंदबाजों का बोलबाला रहा और इस मुकाबले में दूसरे दिन हर्षित राणा और मिचेल स्टार्क के बिच थोड़ी सी मजेदार नोकझोक देखने को मिली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में फैंस को खूब रोमांच देखने को मिल रहा है ।

पहले दिन के खेल में पुरे 17 विकेट चटके उसके बाद दूसरे दिन की शुरुआत जसप्रीत बुमराह द्वारा एलेक्स कैरी को आउट करने से हुई। फिर हर्षित राणा ने भी नाथन लियोन का विकेट लेकर इस पार्टी में शामिल हो गए। डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज ने पर्थ की पिच से उछाल पैदा करते हुए पूरी ताकत से गेंदबाजी की। हर्षित की गेंदबाजी ने कॉस्ट्रेलिए को इतना परेशान कर दिया कि स्टार्क ने राणा को एक मजेदार चेतावनी दी उन्होंने कहा "मैं तुमसे तेज गेंदबाजी करता हूं। मेरी याददाश्त बहुत अच्छी है"। उन्होंने संकेत दिया कि राणा को भी उसी तरह की बाउंसर का सामना करना पड़ सकता है।

इस बात के कुछ ओवर बाद ही राणा की एक और बाउंसर मिशेल स्टार्क के हेलमेट पर लगी। राणा ने तुरंत पूछा कि क्या स्टार्क ठीक है।पहले दिन कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पहले बल्लेबाजी के लिए अपने फैसले में सुधार करते हुए शानदार शुरूआती स्पैल डाला जिससे आस्ट्रेलिया ने 67 रन पर सात विकेट गवा दिए और भारत को पहले टेस्ट के शुरूआती दिन फ्लॉप प्रदर्शन के बाद जोरदार वापसी करने में मदद मिली।

यह मैच जिसे दो खराब फॉर्म में चल रही बल्लेबाज़ी लाइनअप के बीच की जंग के रूप में देखा जा रहा था, कम से कम पहले दिन तो वैसा ही हुआ। इस मैच में 17 विकेट गिरे, जो ऑस्ट्रेलियाई धरती पर सात दशकों में किसी टेस्ट मैच में पहली बार हुआ। न बता दे बाद में राणा ने ही स्टार्क को पवेलिअन की ओर भेझा

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com