IPL 2024: Abhishek And Head Duo Created A Stir, Defeated Lucknow In 10 Overs.

IPL 2024 : अभिषेक और हेड की जोड़ी ने मचाया धमाल, लखनऊ को दी 10 ओवर में मात

IPL 2024 : का 57वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 8 मई की रात को खेला गया। इस मैच में ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। किसी ने इस पारी की कल्पना भी नहीं की होगी। जिस पिच पर लखनऊ के बल्लेबाज संघर्ष कर रहे थे। उसी पिच पर अभिषेक गेंदबाजों के साथ खिलवाड़ करते हुए नजर आए। 166 रन का टारगेट हैदराबाद ने सिर्फ 9.4 ओवर में चेज कर लिया और 10 विकेट से मैच की जीत अपने नाम की। कहीं न कहीं अभिषेक शर्मा का कैच ड्रॉप करना लखनऊ को काफी भारी पड़ा।

HIGHLIGHTS

  • IPL 2024 : का 57वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 8 मई की रात को खेला गया
  • इस मैच में ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला
  • हैदराबाद ने सिर्फ 9.4 ओवर में चेज कर लिया और 10 विकेट से मैच की जीत अपने नाम की

abhishek e d

कैच ड्राप से हुआ मैच ड्राप

सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के वक़्त लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से रवि बिश्नोई ओवर डालने आए थे। उनके ओवर की दूसरी गेंद पर अभिषेक शर्मा का कैच मिस हो गया था । यश ठाकुर ने उनका कैच ड्राप कर दिया था । यह कैच छोड़ कर लखनऊ ने इस मैच में सबसे बड़ी गलती कर दी, क्यूंकि इसके बाद अभिषेक ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और लखनऊ के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। अभिषेक शर्मा ने 267 के तूफानी स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 28 गेंदों में 75 रन की तूफानी पारी खेली और अंत तक नाबाद रहे। उन्होंने अपनी इनिंग्स में 8 चौके और 6 छक्के लगाए। शर्मा जी ने इस मैच में एक बार फिर अपनी क्लास दिखा दी ।

Travis Head SRHvLSG 1200 AP 2024 05 1b5c4526e0dae56aac3a3caa56d16de0

ट्रेविस हेड ने दिया अभिषेक का साथ

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के खूंखार ओपनर ट्रेविस हेड ने अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर मैच में जमकर तबाही मचाई। उन्होंने सिर्फ 30 गेंदों में 89 रन की नाबाद पारी खेली। हेड ने 296 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए अपनी पारी में 8 चौके और 8 छक्के लगाए। ट्रेव‍िषेक की जोड़ी में अभ‍िषेक शर्मा ने 28 गेंदों में 75 रन बनाए, इसमें 8 चौके और 6 छक्के शामिल रहे।

Hyderabad beat Lucknow 1

हैदराबाद ने 10 ओवर के रहते मैच जीता

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में टॉस जीतने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। पर एलएसीज ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 165 रन ही बनाए। और यह टारगेट हैदराबाद ने बड़ी ही आसानी से चेज कर डाला। हैदराबाद ने 9.4 ओवर में यह टारगेट हासिल कर लिया और 10 विकेट से मैच जीत लिया। हैदराबाद अब 14 पॉइंट के साथ अंक तालिका में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। इस मैच में ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने लखनऊ की जमकर धुलाई की,और मैच की जीत अपने नाम कर ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 + 2 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।