IPL 2024 : विदेशी खिलाडियों के वापस लौट जाने पर भड़कें इरफ़ान पठान

IPL 2024 : विदेशी खिलाडियों के वापस लौट जाने पर भड़कें इरफ़ान पठान

IPL 2024 : गुवाहाटी में खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स को पंजाब किंग्स से हार का सामना करना पड़ा. राजस्थान की ये लगातार चौथी हार है और प्लेऑफ से पहले टीम की खराब फॉर्म के अलावा स्टार ओपनर जॉस बटलर के न होने से टेंशन और बढ़ गई है और इसी बात पर इरफान पठान ने अपनी नाराजगी जाहिर की है .

HIGHLIGHTS

  • गुवाहाटी में खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स को पंजाब किंग्स से हार का सामना करना पड़ा
  • राजस्थान की ये लगातार चौथी हार है
  • भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने खुले आम अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए विदेशी प्लेयर पर निकला गुस्सा

rajasthan royals pti 1

राजस्थान का प्लेऑफ से पहले खराब प्रदर्शन

IPL 2024 में शानदार शुरुआत करते हुए टॉप पर रहने वाली राजस्थान रॉयल्स को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा है. गुवाहाटी में खेले गए मुकाबले में संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम को पंजाब किंग्स ने 5 विकेट से हरा दिया। टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुकी टीम पंजाब के हाथों मिली इस हार ने प्लेऑफ से पहले राजस्थान की खराब फॉर्म के कारण हर किसी को चिंता में डाल दिया है. इस हार से राजस्थान की पूरी टीम निराश नज़र आयी है। तो वही दूसरी ओर पू्र्व क्रिकेटर इरफान पठान गु्स्से में आये नज़र और इसकी वजह राजस्थान का ही एक खिलाड़ी था.राजस्थान रॉयल्स ने इस मैच में पहले बैटिंग की और सिर्फ 145 रन बना पाए। इस मैच में टीम के सभी टॉप बल्लेबाज बुरी तरह नाकाम रहे सिर्फ रियान पराग ने कुछ दम दिखाते हुए 48 रन बनाए, जिसके दम पर टीम इस स्कोर तक पहुंच पाई. पंजाब को भी इस स्कोर तक पहुंचने में संघर्ष करना पड़ा लेकिन लक्ष्य ज्यादा बड़ा न होने के कारण टीम ने पंजाब आसानी से मैच जीत गयी, पंजाब की इस जीत के स्टार कप्तान सैम करन थे, जिन्होंने 2 विकेट लिए और फिर नाबाद 61 रन बनाकर टीम को जीत हासिल कराई।

CRICKET IND IPL T20 DELHI RAJASTHAN 77 1715800141436 1715800168411

विदेशी प्लेयर पर भड़के इरफ़ान पठान

एक तरफ राजस्थान की हार हुई, दूसरी तरफ IPL में कॉमेंट्री कर रहे पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने खुले आम अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए विदेशी प्लेयर पर निकला गुस्सा। उनकी नाराजगी थी राजस्थान रॉयल्स के दिग्गज ओपनर जॉस बटलर को लेकर जो इस मैच में अब नहीं खेल रहे थे. इरफान की नाराजगी की वजह भी यही थी क्योंकि बटलर सीजन खत्म होने से पहले ही अपने घर इंग्लैंड लौट गए। इरफान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने बटलर के इस तरह वापस अपने देश लौट जाने को गलत बताया। पठान ने कहा कि सभी फ्रेंचाइजी को इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि अगर कोई भी विदेशी खिलाड़ी पूरे सीजन के लिए उपलब्ध नहीं हो सकता तो उसे ये बात पहले ही बता देनी चाहिए, नहीं तो उस खिलाड़ी को टीम में सेलेक्ट ही नहीं करना चाहिए।

Riyan Parag

बटलर का जिक्र करते हुए क्या बोले इरफ़ान

बटलर के अपने देश इंग्लैंड वापस लौट जाने पर इरफान ने नाराज़गी जताई और जॉस बटलर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वो राजस्थान के आखिरी 2 मैच और फिर प्लेऑफ के मुकाबलों के लिए मौजूद नहीं हैं, जिसका असर टीम पर पड़ेगा. इरफ़ान ने कहा कि ये नियम हर फ्रेंचाइजी पर लागू होना चाहिए कि अगर कोई खिलाड़ी पूरा सीजन खेलने का वादा नहीं करता है तो उसे टीम में शामिल नहीं करना चाहिए या फिर अगर वो वादा करता है रुकने का तो उसे फिर रुकना भी चाहिए। इरफान ने साफ किया कि देश सबसे ऊपर है लेकिन अगर वादा किया है तो पूरा सीजन खेलना चाहिए, नहीं तो आने की जरूरत ही नहीं है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve − one =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।