IPL 2024 : 8 लीग स्टेज, 5 प्लेऑफ, और 3 फाइनल के बाद क्या ख़त्म होगा RCB का इंतजार

IPL 2024 : 8 लीग स्टेज, 5 प्लेऑफ, और 3 फाइनल के बाद क्या ख़त्म होगा RCB का इंतजार

अगर आज से एक महीने पहले कोई आपसे यह कहता है कि आईपीएल 2024 का खिताब आरसीबी जीतने वाली है तो आप शायद उसे मुर्ख ही समझते क्योंकि यह टीम अपनी शुरुआत के 8 में से 7 मैच हार गई थी। अगर कुछ उम्मीद थी तो यह कि वाह सभी के सभी मैच जीत जाएं और बाकी टीम के मुकाबले की नतीज़े भी उनके पक्ष में जायें।

HIGHLIGHTS

  • IPL 2024 प्लेऑफ में पहुंची रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
  • 2009,2011, और 2016 में फाइनल तक पहुंची है RCB
  • डिफेंडिंग चैंपियंस चेन्नई सुपर किंग्स हुई बाहर

ANI 20240518342 0 1716057482339 1716057503469
विराट कोहली की इस टीम को पोल में भी सिर्फ 1% वोट मिल रहा था सभी का यही मानना था कि इस बार आरसीबी की टीम की किस्मत और भी ज्यादा खराब है। लेकिन आपने शाहरुख खान की ओम शांति ओम फिल्म का डायलॉग जरूर सुना होगा कि किसी चीज को अगर शिद्दत से चाहो तो पूरी कायनात आपको उससे मिलवाने में लगवा देती है। कुछ ऐसा ही देखने को मिला आरसीबी के साथ जिन्होंने ने एक एक कर लगातार 6 मैच जीतें और प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया। 2009, 2016 का फाइनल हारने वाली आरसीबी की टीम एक बार फिर प्लेऑफ में पहुंच चुकी है और अब इनकी नजरें अपने पहले खिताब पर हैं। टीम को सबसे पहले एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स का सामना करना है जिनका हलिया फॉर्म कुछ खास नहीं रहा है लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की चुनौती से पार पाना आसान नहीं होगा। अगर आरसीबी की टीम की बात करें तो पिछले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को बाहर कर आईपीएल 2024 में खलबली मचा दी है। टीम के लिए विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बना चुके हैं और 2016 की तरह ही अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म को हांसिल कर चुके हैं।

thequint 2F2024 05 2F1f088c99 ebf4 4c67 9658 2cdff7bff24a 2F AI 8968
अगर बात करें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआती सफर की तो 2008 में यह टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी वहीं 2009 की आईपीएल में इस टीम ने पहली बार फाइनल का चेहरा देखा था इसके अलावा 2010 में RCB की टीम प्लेऑफ तक पहुंची वहीं 2011 में एक बार फिर से टीम रनर अप रही थी लेकिन यहां पर भी इस टीम को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा वहीं 2012-13 और 14 के आईपीएल में रॉयल्स बेंगलुरु की टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी 2015 के आईपीएल में यह टीम एक बार फिर से प्लेऑफ तक पहुंची और तीसरे स्थान पर रही जबकि 2016 का है वह ऐतिहासिक आईपीएल फाइनल सभी को याद होगा जब रॉयल्स बेंगलुरु को सनराइजर्स हैदराबाद ने पांच रन से हराकर खिताब जीत लिया था वहीं 2017 18 और 19 के आईपीएल में या टीम फिर से ग्रुप से बाहर हो गई और इस टीम का प्रदर्शन बहुत ही ज्यादा निराशाजनक रहा था उसके बाद 2020-21 और 22 के आईपीएल में इस टीम दोबारा से प्लेऑफ तक का सफर तय किया लेकिन वहां पर भी या टीम अपना खिताब जीत नहीं पाई वहीं पिछले साल के आईपीएल में भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम छठे स्थान पर रही थी जबकि इस बार यह टीम प्लेऑफ में पहुंच चुकी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight + seventeen =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।