IPL 2024 : क्या यशस्वी और रोहित का फॉर्म तोड़ देगा T20 World Cup का सपना - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

 IPL 2024 : क्या यशस्वी और रोहित का फॉर्म तोड़ देगा T20 World Cup का सपना

IPL 2024 : में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल का फॉर्म चिंता का विषय रहा है, दोनों ही बल्लेबाज लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में सफल नहीं हो सके और सबसे बड़ा चिंता का विषय दोनों ही बल्लेबाजों की एक जैसी कमजोरी होना है, जो टीम इंडिया को वर्ल्ड कप के दौरान परेशान कर सकती है।

HIGHLIGHTS

  • IPL 2024 में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल का फॉर्म चिंता का विषय रहा है
  • दोनों ही बल्लेबाज लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में सफल नहीं हो सके
  • सबसे बड़ा चिंता का विषय दोनों ही बल्लेबाजों की एक जैसी कमजोरी होना है

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसे होगी, इसको लेकर चर्चा जारी है. हर कोई अपने अनुसार दावेदारों के नाम बता रहा है. ऐसे में एक बड़ा सवाल ये है कि टीम के दो ओपनर कौन होंगे? कप्तान रोहित शर्मा के साथ कौन उतरेगा मैदान पर कौन होगा उनका जोड़ीदार? इस लिस्ट में फिलहाल दो उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं- पहला विराट कोहली और दूसरा यशस्वी जायसवाल. इस पर अलग-अलग एक्सपर्ट्स की राय अलग-अलग है लेकिन ज्यादातर लोगो का यही मानना है कि रोहित-यशस्वी को ये जिम्मेदारी मिलनी चाहिए. पर अगर ऐसा होता है तो टीम इंडिया एक बड़ी परेशानी में फंस सकती है क्योंकि रोहित और जायसवाल इन दिनों आईपीएल के मैच में भी एक ही तरह की कमजोरी का शिकार हो रहे हैं. जो की टीम इंडिया के लिए अच्छी बात नहीं होगी।

cf697202c3cdd70916bd1e390460f4b81714441937130625 original

आईपीएल में सभी खिलाडियों का प्रदर्शन

वर्ल्ड कप से पहले भारतीय खिलाड़ी फिलहाल आईपीएल में व्यस्त हैं और इस दौरान अगर बात प्रदर्शन की की जाए तो सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन कुछ बहुत अच्छा नहीं रहा है. विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव 3 ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने लगातार आईपीएल में अच्छी फॉर्म दिखाई है. लेकिन बाकी कई खिलाड़ी या तो पूरी तरह लय में नहीं हैं या फिर कभी-कभी ही शानदार खेल दिखा पाए हैं. और कुछ ऐसा ही हाल रोहित और यशस्वी का भी है. रोहित ने 12 पारियों में 330 रन और यशस्वी ने 11 पारियों में मात्र 320 रन बनाए हैं. इन दोनों खिलाड़ियों का यह फॉर्म जनता को वर्ल्डकप के लिए चिंता दे रहा है। ऐसा में यह देखना दिलचस्प होगा की वर्ल्डकप में रोहित के साथ ओपनिंग करने कौन सा बैट्समैन उतरेगा और क्या वे एक अच्छी पार्टनरशिप दिखा पाएंगे।

T20 World Cup 2024 Team India Yashasvi Jaiswal IPL 2024

रोहित और यशस्वी का फॉर्म नहीं कर पाया कमाल

रोहित और यशस्वी के आईपीएल के आंकड़े कुछ ख़ास दमदार नहीं दिखें लेकिन इसमें भी एक ऐसी दिक्कत सामने आई है, जिससे दोनों ही बल्लेबाज परेशान होते जरूर दिखे हैं और अगर इन दोनों को वर्ल्डकप में ओपनर बनाया गया तो टीम इंडिया भी परेशानी में पड़ सकती है. और ये परेशानी है पावरप्ले के अंदर बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ इन दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन. रोहित की ऐसे गेंदबाजों के खिलाफ कमजोरी नई नहीं है लेकिन जायसवाल भी अब इस परेशानी का हिस्सा बन चुके है जो चिंता बढ़ाता है। और अगर आईपीएल 2024 में इन दोनों के आंकड़ों को देखें तो पावरप्ले में रोहित और यशस्वी ने बाएं हाथ के गेंदबाजों के खिलाफ कुल मिलाकर 156 रन बनाए हैं. यानी दोनों के रन मिलाकर 156 हैं और इस दौरान 4-4 बार दोनों बल्लेबाजों ने लेफ्ट आर्म पेसर्स को अपना विकेट दिया है. यानी कुल 19.9 का औसत. टेंशन की बात ये है कि लगभग हर टीम में बाएं हाथ के पेसर्स हैं जो अच्छा प्रदर्शन करते हैं. पाकिस्तानी टीम भी शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद आमिर जैसे दो बेहतरीन लेफ्टी पेसर्स के साथ उतरेगी जो पहले भी रोहित को अपनी गेंदबाज़ी से परेशान कर चुके है, वहीं बात अगर आयरलैंड की करें तो आयरलैंड के पास भी जॉश लिटिल जैसा बाएं हाथ के गेंदबाज है।

380645 1

विराट कोहली का आईपीएल में शानदार प्रदर्शन

अब अगर इन आंकड़ों की तुलना विराट कोहली से करते हैं जो की इस आईपीएल बेहतरीन फॉर्म में हैं. तो कोहली ने इस सीजन में अभी तक 634 रन बनाए हैं जो की सबसे ज्यादा है, बात अगर पॉवरप्ले में बाएं हाथ के गेंदबाजों के खिलाफ प्रदर्शन की करें तो कोहली ने यहां भी बाजी मारी है. विराट कोहली ने अभी तक ऐसे गेंदबाजों के खिलाफ कुल 118 रन बनाए हैं और एक भी बार अपना विकेट नहीं गवाया है। ऐसे में अगर वर्ल्डकप में रोहित के साथ ओपनिंग क बात आती है तो कोहली का आईपीएल फॉर्म देखते हुए वे यसस्वी से बेहतर प्रदर्शन दिखा पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 2 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।