भारत और ऑस्ट्रेलिया को जल्द बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलनी है , जिसके लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया जमकर तैयारियां कर रही है , क्योंकी दोनों के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के नज़रिये से ये सीरीज बेहद जरूरी है और ऑस्ट्रेलियाई मीडिया यह बात बखूबी जानते हैं इसलिए ख़ास ट्रिक उन्होंने भारतीय फैंस का दिल जीतने के लिए उसे की है भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जल्द एग पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी। पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा।
भारतीय टीम इस सीरीज में एक बार फिर जीत का परचम लहराने के सोच से उतरेगी। बता दें कि, आगामी सीरीज के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच जा चुकी है। रोहित शर्मा अपने निजी कारणों से टीम के साथ नहीं गए हैं। पवो पहला मुकाबला खेलेंगे या नहीं इस बात की अभी तक कोई कन्फर्मेशन नहीं आई है पर्थ टेस्ट से पहले भारतीय खिलाड़ियों का जलवा ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में देखने को मिला है। अखबारों में भारतीय फैंस का ध्यान आकर्षित करने के लिए हिंदी और पंजाबी में भारतीय खिलाड़ियों की तारीफें की गईं।
द डेली टेलीग्राफ ने विराट कोहली की बड़ी सी तस्वीर के साथ 'युगों की लड़ाई' कैप्शन दिया है। इसके अलावा यशस्वी जायसवाल की भी तस्वीर लगाई गई और कैप्शन में 'द न्यू किंग' लिखा गया। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की इस पहल की सराहना अब सोशल मीडिया पर हो रही है। फैंस को अपने स्टार खिलाड़ियों की तारीफें लुभा रही हैं।
भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पहली बार ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं। वह पहली बार इस टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलते नजर आएंगे। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ उनके बल्ले से आग उगलते देखा गया था। उन्होंने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में कुल 190 रन बनाए थे। वह भारत के लिए अब तक 14 टेस्ट मुकाबले खेल चुके हैं। इनमें उन्होंने 56.28 के औसत से 1407 रन बनाए हैं।