केरल के 37 वर्षीय ऑल-राउंडर जलज सक्सेना ने बुधवार को एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर इतिहास रच दिया है | जलज रणजी ट्रॉफी में 6000 रन और 400 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है | जलज ने अभी तक अंतराष्ट्रीय डेब्यू नहीं किया है लेकिन भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट में वो अहम दर्जा हासिल कर चुके है | केरल के इस ऑल-राउंडर ने उत्तर प्रदेश के विरुद्ध हुए मैच में ये रिकॉर्ड हासिल किया है | पहली पारी में पांच विकेट लेकर उन्होंने उत्तर प्रदेश के बल्लेबाज़ी क्रम को ध्वस्त किया और साथ ही अपनी 400 विकटों का आकड़ा पार किया |
केरल के कप्तान सचिन बेबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया जिसके बाद उनके ऑफ-स्पिनर ने यूपी की बल्लेबाज़ी को तहस नहस कर उन्हें इसका फायदा भी दिलाया | यूपी के खिलाफ मैच से पहले सक्सेना 400 विकेट के आकड़े से बस 4 विकेट दूर थे | उन्होंने आर्यन जुयाल का विकेट लेकर शुरुआत की और फिर माधव कौशिक, सिद्धार्थ यादव और नितीश राणा को आउट कर ये शानदार उपलब्धि हासिल की |
जलज सक्सेना रणजी ट्रॉफी में 400 विकेट लेने वाले 13वें खिलाड़ी है और उनका मौजूदा फॉर्म भी काफी अच्छा चल रहा है | इस सीजन में वो पहले ही दो पारियों में वो पांच विकेट ले चुके है | जलज ने अपने रणजी करियर की शुरुआत 2015 में मध्य प्रदेश के साथ की और उनके साथ एक दशक से ज्यादा का समय बिताया | इस दौरान उन्होंने 4041 रन और 159 विकेट लिए | 2016-17 सीज़न में वो केरल की टीम में शामिल हो गए और पिछले कुल सालों में उनके लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन गए है | फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 33.97 की औसत के साथ जलज अब तक 6795 रन बना चुके है जिसमें 14 शतक और 33 अर्द्धशतक शामिल हैं |