सेमीफइनल में प्रवेश के बाद जोस बटलर का बड़ा बयान, टीम के शानदार प्रदर्शन पर बोली यह बात

सेमीफइनल में प्रवेश के बाद जोस बटलर का बड़ा बयान, टीम के शानदार प्रदर्शन पर बोली यह बात

अमेरिका के खिलाफ इंग्लैंड की टीम ने 10 विकेट से जीत हासिल की। दोनों टीमों के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने एक बड़ा बयान दिया है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 49वां मैंच इंग्लैंड और अमेरिका के बीच खेला गया। इस मैच का आयोजन बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान में देखने को मिला। इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन किया और अमेरिका के खिलाफ जीत दर्ज कर ली। उन्होंने इस मैच को 10 विकेट से अपने नाम किया। साथ ही इंग्लैंड की टीम इस जीत के साथ ही सेमीफाइनल में पहुंच गई है। वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। वहीं टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार खेलने उतरी अमेरिका की टीम का सफर इस टूर्नामेंट में खत्म हो गया है। मैच खत्म होने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर काफी खुश नजर आए। बटलर ने मैच के बाद बड़ा बयान दिया।

HIGHLIGHTS

  • अमेरिका के खिलाफ इंग्लैंड की टीम ने 10 विकेट से जीत हासिल की
  • दोनों टीमों के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने एक बड़ा बयान दिया है
  • इंग्लैंड की टीम इस जीत के साथ ही सेमीफाइनल में पहुंच गई है

383617

जोस बटलर का बयान

अमेरिका के खिलाफ मिली जीत के बाद बटलर ने अपने बयान में कहा कि हम यूएसए का बहुत सम्मान करते हैं और हमने इस बारे में बात भी की, अगर हम अपनी तीव्रता दिखाते हैं, तो हम बहुत अच्छे होंगे। एक बार जब हम कुछ ओवर खेल लेते हैं, तो हम हवा के साथ इस तरफ निशाना साधने की कोशिश करते हैं। इंग्लैंड की जीत में आदिल रशीद के रोल ने सबसे अहम् भूमिका निभाई। इस पर बटलर ने कहा कि आदिल शानदार थे और लिविंगस्टन ने मिलकर शानदार गेंदबाजी की, जब आप एक गेम में गेंदबाजी नहीं कर रहे होते हैं और फिर अचानक आपको 4 ओवर करने पड़ते हैं, तो यह मुश्किल होता है, इसके लिए उन्हें तैयार होने का श्रेय जाता है।

383618

टीम के शानदार प्रदर्शन पर बोली यह बात

बटलर ने टीम के बारें में बात करते हुए कहा कि हमारे पास बेहतरीन विकल्प हैं, आज हम अपनी बल्लेबाजी में गहराई लाने के लिए क्रिस जॉर्डन को लाना चाहते थे और वर्ल्ड कप हैट्रिक एक शानदार प्रयास है। ईमानदारी से कहूं तो मैं पूरे साल अच्छा महसूस कर रहा हूं। मुझे लगता है कि मैं गेंद को अच्छी तरह से मार रहा हूं और यह मेरे ऊपर है कि मैं अपने खेल का ध्यान रखूं, क्योंकि मैं कप्तान हूं, मैं प्लेइंग 11 में से एक हूं और मुझे अपना काम करना है।

383615

क्रिस जॉर्डन का शानदार बोलिंग प्रदर्शन

इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। लेकिन टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी अमेरिका टीम 18.5 ओवर में 115 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड की ओर से क्रिस जॉर्डन ने 2.5 ओवर में 10 रन देकर चार विकेट झटके साथ ही मैच में अपनी हैट्रिक भी पूरी कर ली। इसके अलावा सैम करन और आदिल रशीद ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, इंग्लैंड ने इस टारगेट को 9.4 ओवर में ही हासिल कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 + nine =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।