Stump Mic में फिर कैद हुई Pant की बातें , Video हुआ जमकर Viral

ऋषभ पंत कभी कोई मौका नहीं छोड़ते हैं फैंस को हसाने का ऐसा ही एक किस्सा कल के मुकाबले में हुआ
 Stump Mic में फिर कैद हुई Pant की बातें , Video हुआ जमकर Viral
Published on

ऋषभ पंत कभी कोई मौका नहीं छोड़ते हैं फैंस को हसाने का ऐसा ही एक किस्सा कल के मुकाबले में हुआ जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कभी भी अपने फैंस को निराश नहीं करते हैं। वह स्टंप के पीछे से कुछ ऐसा बोलते हैं, जो उनके फैंस की हंसी की वजह बन जाता है। ऐसा ही कुछ गुरुवार को भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट के पहले दिन हुआ।

स्टंप्स के पीछे खड़े पंत ने कुछ ऐसा बोला जो चर्चा का केंद्र बन गया। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला पुणे में खेला जा रहा है। पहले दिन भारतीय ऑलराउंडर वाशिंगटन ने सुंदर गेंदबाजी से कीवियों की आधी से ज्यादा टीम को पवेलियन लौटा दिया। उन्होंने पहली पारी में कुल सात विकेट झटके। अब इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पंत स्पिन गेंदबाज को सलाह देते दिख रहे हैं।

यह घटना उस वक्त की है जब एजाज पटेल स्ट्राइकर्स एंड पर मौजूद थे। इस दौरन पंत स्टंप के पीछे से सुंदर को सलाह देते हुए नजर आए। उन्होंने कहा- "वॉशी थोड़ा आगे डाल सकते हैं, थोड़ा बाहर डाल सकता है।" उन्होंने पंत की सलाह मानी और गेंद को आगे रखा, लेकिन एजाज ने इस पर शानदार चौका जड़ दिया। इससे पंत का प्लान फ्लॉप हो गया। चौके के बाद पंत को कहते हुए सुना गया, "मुझे क्या पता इसे हिंदी आती है।"

न्यूजीलैंड की पहली पारी 259 रन पर सिमट गई। कॉनवे ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए। वहीं, रचिन रवींद्र ने 65 रन बनाए। इन दोनों के अलावा कोई भी 35+ रन का आंकड़ा नहीं छू सका। लाथम 15 रन, विल यंग 18 रन, डेरिल मिचेल 18 रन, टॉम ब्लंडेल तीन रन, ग्लेन फिलिप्स नौ रन, टिम साउदी पांच रन और एजाज पटेल चार रन बनाकर आउट हुए। यह सुंदर का बेस्ट स्पेल है। यह उनका टेस्ट में पहला फाइफर है। फिलहाल भारत के यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल क्रीज पर हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com