संजू सेमसन एक ऐसा खिलाड़ी जिसे अपने क्रिकेट करियर में बहुत लम्बे समय बाद भारतीय टीम में खेलने का मौका मिला लेकिन इस मौका का कुछ ख़ास फायदा शुरुआत से ही यह खिलाडी नहीं उठा पाया और अब फाइनली उस प्रकार का प्रदर्शन सेमसन कर रहे हैं जैसा प्रदर्शन फैंस उनसे चाहते थे लगातार 2 बैक टो बैक शतक उन्होंने जड़े अब अपने बेटे के शानदार प्रदर्शन पर सेमसन के पिता ने अपने पुराने जख्मों को याद कर भारत के दिगज खिलाड़ियों पर बड़े आरोप लगाए हैं टीम इंडिया की टी20 टीम में वापसी करने के बाद संजू सैमसन ने अभी तक पीछे मुड़कर नहीं देखा है।
बांग्लादेश सीरीज के बाद साउथ अफ्रीका के दौरे पर भी उनका बल्ला जमकर गरज रहा है। बांग्लादेश के खिलाफ हुई टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में संजू ने शानदार शतक जड़ा था और इसके बाद साउथ अफ्रीका दौरे के पहले ही मुकाबले में शतक जड़ दिया। अभी तक टी20 में टीम इंडिया के लिए फ्लॉप रहे सैमसन ने लगातार 2 टी20 इंटरनेशनल में शतक जड़ इतिहास बान दिया और ये कारनाम करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने।
संजू सैमसन के शानदार प्रदर्शन से उनके पिता काफी खुश नजर आए तो वहीं उन्होंने रोहित शर्मा, विराट कोहली, एम एस धोनी और राहुल द्रविड़ पर आरोपों की बौछार कर दी। उन्होंने कहा कि इन सभी ने अपने दौर में संजू पर ज्यादा भरोसा नहीं दिखाया जिसके चलते उनके करियर के 10 अहम साल बर्बाद हो गए। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि संजू पर अब टीम इंडिया के लिए भरोसा दिखाया जा रहा है वैसा पहले कभी नहीं किया गया था।
जहां सेमसन के पिता ने रोहित शर्मा, विराट कोहली, धोनी और राहुल द्रविड़ पर भरोसा ना दिखाने का आरोप लगाया तो वहीं दूसरी तरफ हेड कोच कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि वो बहुत ही खुश और शुक्रगुजार हैं कि गंभीर और सूर्या ने संजू पर भरोसा जताया और लगातार उनको टीम इंडिया में खेलने का मौका दिया।