IPL 2024 में सनराईजर्स हैदराबाद का आतंक जारी, 17 साल के इतिहास में कभी नहीं हुआ ऐसा कारनामा

IPL 2024 में सनराईजर्स हैदराबाद का आतंक जारी, 17 साल के इतिहास में कभी नहीं हुआ ऐसा कारनामा

IPL 2024: आईपीएल का 17वां सीजन अब धीरे-धीरे अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है और कुछ ही मुकाबलों के बाद प्लेऑफ की जंग शुरू होगी। यही वजह है कि टीमें अब प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का करने के लिए पूरा जोर लगा रही हैं और मेगा लीग में नए-नए रिकॉर्ड बन रहे हैं।

HIGHLIGHTS

  • आईपीएल का 17वां सीजन अब धीरे-धीरे अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है
  • टीमें अब प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का करने के लिए पूरा जोर लगा रही हैं
  • एसआरएच की टीम ने आईपीएल के इतिहास में 10 ओवरों के बाद सबसे बड़ा टोटल बनाने का करनामा भी कर दिया

मौजूदा सीजन के 57वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के सलामी बल्लेबाजों द्वारा खतरनाक बल्लेबाजी देखने को मिली और एसआरएच की टीम ने आईपीएल के इतिहास में 10 ओवरों के बाद सबसे बड़ा टोटल बनाने का करनामा भी कर दिया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा पहली बार नहीं है कि आईपीएल 2024 में 10 ओवरों में ही इतना बड़ा स्कोर बन गया हो। तो चलिए आपको बताते हैं कि इस सीजन ऐसा कब-कब हुआ है।

378397

3. (148/2) सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस, 2024

सबसे पहले यह कारनामा हुआ था मुंबई इंडियंस की टीम के खिलाफ और शायद आप जानते ही होंगे कि यह कारनामा किस टीम ने किया है। मुंबई इंडियस के खिलाफ इस टीम ने 277 रन का पहाड़ खड़ा कर दिया। हैदराबाद की टीम ने पहले 10 ओवरों में 2 विकेट खोकर 148 रन बनाये थे। एसआरएच ने इस मैच को 31 रनों से जीता था। हैदराबाद की टीम इस सीजन में एक अलग मानसिकता के साथ खेल रही है, आईपीएल 2024 के आठवें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने थीं। इस मैच में हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 277/3 का विशाल स्कोर खड़ा किया था। हैदराबाद की टीम ने पहले 10 ओवरों में 2 विकेट खोकर 148 रन बनाये थे।

 

379507 1

2. (158/2) सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 2024

अब यह कारनामा दूसरी बार हुआ दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ और आप शायद सोचेंगे कि यह कारनामा किस टीम ने किया तो यह भी सनराइजर्स हैदराबाद ने किया था।आईपीएल 2024 के 35वें मुकाबले में भी हैदराबाद के बल्लेबाजों ने गेंदबाजों पर जमकर कहर बरपाया था। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध पहले बल्लेबाजी करते हुए 266/7 का स्कोर खड़ा किया था। और शुरूआती 10 ओवर में 158 रन ठोक दिए थे। एसआरएच की तरफ से हेड और शहबाज अहमद के बल्ले से अर्धशतकीय पारियां निकली थी। जवाबी पारी में ऋषभ पंत की टीम 19.1 ओवरों में 199 रनों पर ढेर हो गई थी और हैदराबाद ने 67 रनों से जीत हासिल की थी।

srh

 

1. (167/0) बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, 2024

आईपीएल के 57वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स की भिड़ंत देखने को मिली। इस मुकाबले में ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से दर्शकों को खूब मनोरंजन किया। 166 रनों के टारगेट को हैदराबाद ने महज 9.4 ओवरों में बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − 14 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।