T20 World Cup 2024 : Nicholas Pooran के तूफान में उड़ा अफगानिस्तान, 1 ही ओवर में जड़ दिए इतने रन

T20 World Cup 2024 : Nicholas Pooran के तूफान में उड़ा अफगानिस्तान, 1 ही ओवर में जड़ दिए इतने रन

T20 World Cup 2024:  में 40वां मैच अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच सेंट लूसिया में खेला जा रहा है। इस मैच में वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज Nicholas Pooran ने एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। उन्होंने चौके-छक्कों की बरसात करते हुए अफगानिस्तान के ऑलराउंडर खिलाड़ी अजमतुल्लाह ओमरजई के ओवर में 36 रन जड़ दिए। टी20 इंटरनेशनल में पांचवां ऐसा मौका है, जब किसी गेंदबाज के एक ही ओवर में 36 रन बने हों। निकोलस पूरन ने ओमरजई के इस ओवर में 3 छक्के लगाते हुए ये उपलब्धि हासिल की। इसके अलावा नो बॉल और वाइड के भी रन मिले।

HIGHLIGHTS

  • T20 World Cup में 40वां मैच अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच सेंट लूसिया में खेला जा रहा है
  • इस मैच में वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज Nicholas Pooran ने एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है
  • अजमतुल्लाह ओमरजई के ओवर में 36 रन जड़ दिए

383114

अजमतुल्लाह ओमरजई के ओवर में 36 रन

अजमतुल्लाह ओमरजई के एक ही ओवर में बने 36 रन। निकोलस पूरन ने युवराज सिंह और किरोन पोलार्ड जैसे दिग्गजों की बराबरी कर ली है। युवराज सिंह ने 2007 के पहले टी20 वर्ल्ड कप में एक ओवर में 36 रन बनाए थे। किरोन पोलार्ड ने 2021 में अकिला धनंजय के खिलाफ एक ओवर में 36 रन जड़े थे। नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी भी कतर के कामरान खान के खिलाफ एक ओवर में 36 रन जड़ चुके हैं। वहीं अजमतुल्लाह ओमरजई स्टुअर्ट ब्रॉड और अकिला धनंजय जैसे गेंदबाजों की लिस्ट का हिस्सा बन गए, जिन्होंने एक ही ओवर में 36 रन दिए हों।

383119

T20 वर्ल्ड कप में दूसरी बार हुआ ऐसा

T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में ये दूसरा मौका है, जब किसी ओवर में 36 रन बने हों। इससे पहले T20 वर्ल्ड कप 2007 में युवराज सिंह ने इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 36 रन बनाए थे। तब ओवर में कोई भी रन बाई या नो बॉल से नहीं आए थे। वहीं T20 में ये सिर्फ पांचवां मौका है, जब किसी ओवर में 36 रन बन गए हो। अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में वेस्टइंडीज के प्लेयर्स ने कमाल का प्रदर्शन किया। निकोलस पूरन ने 53 गेंदों में 98 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 8 छक्के शामिल थे। साई होप ने 25 रन और कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 26 रनों का योगदान दिया। इन प्लेयर्स की वजह से ही वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर में 218 रन बनाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 2 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।