T20 World Cup 2024 : में मेज़बान अमेरिका ने कनाडा को मात देकर शुरू किया सफर

T20 World Cup 2024 : में मेज़बान अमेरिका ने कनाडा को मात देकर शुरू किया सफर

T20 World Cup 2024: आज से टी20 विश्व कप 2024 का आगाज हो चुका है और पहले मैच में अमेरिका का सामना कनाडा से देखने को मिला । अमेरिका के कप्तान मोनाक पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया, लेकिन आरोन जॉनसन और नवनीत की सलामी जोड़ी ने कनाडा को अच्छी शुरुआत दिलाई। आरोन के आउट होने के बाद नवनीत ने ज़िम्मा संभाला और दमदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। नवनीत के पवेलियन लौटने के बाद निकोलस ने अपनी शानदार बैटिंग का प्रदर्शन दिखाया और अपने करियर का पहला पचास जड़ा। अंत के ओवरों में श्रेयस ने तूफानी बल्लेबाजी की जिससे टीम का स्कोर 190 के पार पहुंच गया।

HIGHLIGHTS

  •  टी20 विश्व कप 2024 का आगाज हो चुका है और पहले मैच में अमेरिका का सामना कनाडा से देखने को मिला
  • कनाडा ने  195 रनों का लक्ष्य रखा सामने
  • आरोन जोंस और आंद्रिस गोउस ने जिताया अमेरिका को मैच

usa vs canada live score t20 world cup 2024 06 287745707b504ee1b46426117d7eca18

कनाडा ने 195 रनो लक्ष्य रखा सामने

सलामी बल्लेबाज नवनीत धालीवाल और निकोलस किरटोन के अर्धशतकों की मदद से कनाडा ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के पहले मकाबले में अमेरिका के सामने जीत के लिए 195 रनों का लक्ष्य खड़ा कर दिया । अमेरिका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला ज़रूर लिया, लेकिन नवनीत और निकोलस ने शानदार पारियां खेल कर कनाडा को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। नवनीत ने 44 गेंदों पर छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 61 रन और निकोलस ने 31 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 51 रन की पारी खेली। साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज श्रेयस मोवा भी 16 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों के सहारे 32 रन बनाकर नाबाद लौटे।

usa vs canada live updates ap photo 021421793

आरोन जोंस और आंद्रिस गोउस ने जिताया अमेरिका को मैच

आरोन जोंस और आंद्रिस गोउस के अर्धशतकों के दम पर अमेरिका ने अपना आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के पहला मैच जीत लिया है।अमेरिका ने कनाडा को सात विकेट से हराकर अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की। कनाडा ने नवनीत धालीवाल और निकोलस किरटोन के अर्धशतकों से 20 ओवर में पांच विकेट पर 194 रन बनाए थे, लेकिन जवाब में अमेरिका ने 17.4 ओवर में ही तीन विकेट पर 197 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली । अमेरिका के लिए आरोन जोंस ने दमदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 40 गेंदों पर चार चौकों और 10 छक्कों की मदद से नाबाद 94 रनों की पारी खेली। आरोन ने आंद्रिस के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 131 रनों की साझेदारी की। आंद्रिस ने भी 46 गेंदों पर सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 65 रन बनाए और अमेरिका को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

USA Cricket T20 World Cup 2024 lg

अमेरिका की खराब शुरुआत

कनाडा ने पहले ही ओवर में अमेरिका को बड़ा झटका दे दिया। सलामी बल्लेबाज स्टीवन टेलर खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट । कनाडा के तेज गेंदबाज कलीम साना ने स्टीवन को एलबीडब्ल्यू आउट किया।वही डिलोन हेलिगर ने मोनांक पटेल को आउट कर अमेरिका को दूसरा झटका दिया। मोनांक मात्र 16 रन बनाकर आउट हुए। लक्ष्य का पीछा करते हुए अमेरिका की शुरुआत अच्छी नहीं रही है पर क्रीज पर आंद्रिस गोउस और आरोन जोंस के दमदार बैटिंग प्रदर्शन ने अमेरका को टी20 विश्व कप 2024 के पहले मैच में जीत दिला दी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × four =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।