T20 World Cup 2024: नामीबिया ने सुपर ओवर में दर्ज़ की जीत, उलट फेर से चूका ओमान

T20 World Cup 2024: नामीबिया ने सुपर ओवर में दर्ज़ की जीत, उलट फेर से चूका ओमान

T20 World Cup 2024 में आज नामीबिया का सामना ग्रुप-बी के मुकाबले में ओमान से देखने को मिला । दोनों टीमों के बीच यह मैच बारबाडोस में खेला गया और मुकाबला इतना रोमांचक देखने को मिला की मैच सुपर ओवर तक पहुंच गया, जिसमें नामीबिया ने आल राउंडर प्रदर्शन करते हुए ओमान को मात दे दी, और मैच की जीत अपने नाम दर्ज़ की। नामीबिया ने डेविड विसी के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर ओमान को सुपर ओवर में हराकर टी20 विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ शुरू की। डेविड विसी ने सुपर ओवर में बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया।

HIGHLIGHTS

  • T20 World Cup 2024 में आज नामीबिया का सामना ग्रुप-बी के मुकाबले में ओमान से देखने को मिला
  • दोनों टीमों के बीच यह मैच बारबाडोस में खेला गया और मुकाबला इतना रोमांचक देखने को मिला की मैच सुपर ओवर तक पहुंच गया
  • नामीबिया के बल्लेबाज़ों ने मैच सुपर ओवर तक खींच लिया जिसमें उन्होंने अच्छा प्रदर्शन कर मैच की जीत अपने नाम की।

381896
ओमान के सभी बल्लेबाज़ हुए फ्लॉप

नामीबिया ने रुबेन ट्रंपेलमैन और डेविड विसी की शानदार गेंदबाजी के दम पर ओमान को 19.4 ओवर में 109 रन पर ढेर किया । नामीबिया ने टॉस जीतकरओमान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया, लेकिन ओमान की बल्लेबाजी पहले ही ओवर से काफी खराब रही और टीम अंत तक इससे नहीं उभर सकी। पहले ओवर की शुरुआती दो गेंदों पर ही रुबेन ने ओमान को दोहरे झटके देते हुए टीम की पारी की लय तोड़ दी। ओमान के लिए खालीद कइल ने 34 रन और जीशान मसूद ने 22 रन बनाए जिसके दम पर टीम किसी तरह 100 रनों का आंकड़ा पार करने में सफल हो गयी । ओमान की बल्लेबाजी इस कदर खराब रही कि टीम के सात बल्लेबाज मिलकर भी एक अच्छा स्कोर नहीं खड़ा कर सके। नामीबिया के लिए ट्रंपेलमैन ने 21 रन देकर चार विकेट लिए, जबकि विसी ने 28 रन देकर तीन विकेट झटके। इनके अलावा कप्तान गेरहार्ड एरासमस ने दो विकेट और बेरनार्ड स्कोल्ज ने एक विकेट अपने नाम किया। अपनी शानदार बोलिंग के दम पर नामीबिया ने जीता मैच।

381904

नामीबिया का बैटिंग प्रदर्शन

ओमान द्वारा 110 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे नामीबिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने पहले ही ओवर में बेहतरीन बल्लेबाज माइकल वान लिंगेन का विकेट गवा दिया। बिलाल खान ने लिंगेन को बोल्ड कर ओमान को पहली सफलता दिलाई। पर निकोलास डेविन और जैन फ्रीलिंक ने शुरुआती झटके से नामीबिया को ज्यादा नुक्सान नहीं होने दिया और पावरप्ले में कोई अन्य विकेट नहीं गिरने दिए । नामीबिया ने छह ओवर की समाप्ति के बाद एक विकेट पर 32 रन का स्कोर खड़ा किया । बल्लेबाज फ्रीलिंक अर्धशतक से चूक गए और 45 रन बनाकर पांचवें बल्लेबाज के रूप में पवेलियन लौट गए। लेकिन नामीबिया के बल्लेबाज़ों ने मैच सुपर ओवर तक खींच लिया जिसमें उन्होंने अच्छा प्रदर्शन कर मैच की जीत अपने नाम की।

381909

मेहरान खान की गेंदबाज़ी ने कराया मैच टाई

बता दे कि नाामीबिया को अंतिम ओवर में जीत के लिए मात्र पांच रनों की जरूरत थी, लेकिन मेहरान खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ओमान को मुकाबले में बनाए रखा और नामीबिया को आसानी से जीत नहीं दर्ज करने दी। नामीबिया को अंतिम गेंद पर दो रन की जरूरत थी, लेकिन टीम एक रन ही बना सकी। जिससे दोनों टीमों के बीच मैच टाई हो गया। पर फिर भी ओमान को हार का सामना करना पढ़ा और नामीबिया मैच जीत गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 + twelve =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।